बांका /रजौन. प्रखंड के राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी परिसर में बुधवार को गुरु गोष्टी का आयोजन किया गया. गुरु गोष्ठी कार्यक्रम में बीइओ संजय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. गुरु गोष्ठी में सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के मानसिक विकास के साथ-साथ खेल गतिविधि आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने पर चर्चा की गयी. गुरु गोष्ठी के दौरान प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालय प्रधानों के बीच वाॅलीबॉल एवं फुटबॉल का भी वितरण किया गया. गुरु गोष्ठी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शिक्षक शिक्षा तथा शोध एवं मूल्यांकन संभाग, एमआईएस संभाग, असैनिक संभाग, पहुंच एवं विशेष प्रशिक्षण संभाग सहित सात बिंदुओं पर चर्चा की गयी. गुरु गोष्ठी में बीआरसी लेखा सहायक मो. कमरेज आलम, एमडीएम आरपी सतीश कुमार के अलावा बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल्य जिला अध्यक्ष संजय कुमार, प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद, विद्यालय प्रधानाध्यापक सह डीडीओ अरुण कुमार सिंह, गोपाल मंडल, राजीव रंजन, गुलाबी दास, फुलेश्वर हरिजन, अश्विनी कुमार दास, संजय कुमार राय, ब्रजेश कुमार, जयशंकर प्रसाद सिंह सहित प्रखंड के सभी प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालय के विद्यालय प्रधान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है