धान फसल काटने को लेकर हुआ विवाद, थाना में शिकायत

धान फसल काटने को लेकर हुआ विवाद, थाना में शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 9:00 PM

फोटो 10 शंभुगंज 4. पीड़ित पक्ष के लोग शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव में दबंगो के द्वारा ढाई बीघा में लगे फसल को दबंगई पूर्व के काटने पर दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया है. जानकारी के अनुसार किरणपुर गांव में विनय कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह पंचानंद सिंह, चमकलाल सिंह सहित आठ लोगों के जमीन पर लगे धान की फसल को गांव के ही रूपेश कुमार, सागर मंडल समेत आधा दर्जन लोगों के द्वारा काटना शुरु कर दिया. घटना के बाद जब धान की फसल लगाने वाले लोगों ने विरोध किया तो वहां दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज होते-होते मारपीट की नौबत शुरू हो गयी. जिसके बाद एक पक्ष के विनय कुमार समेत 8 लोगों ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए आधे दर्जन लोगों पर दबंगई पूर्वक धान की फसल काटकर गिरा देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. घटना के बाद किरणपुर गांव में दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है. वहीं दूसरे पक्ष के सागर मंडल, रूपेश कुमार आदि ने बताया कि यह उनका पैतृक जमीन है. जहां खतियान के मुताबिक उसपर उनका अधिकार है. वहीं थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जमीन का विवाद हैं. जांच पड़ताल की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version