आज से फुल्लीडुमर, अमरपुर व शंभूगंज आंगनबाड़ी केन्द्र पर राशन वितरण

बांका : जिले के फुल्लीडुमर, अमरपुर व शंभूगंज के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सूखा राशन का वितरण पोषक क्षेत्र के लाभुकों के बीच सोमवार से की जायेगी. यहां दो दिन यानि सोमवार व मंगलवार को वितरण किया जायेगा. गुणवत्तापूर्ण वितरण के लिए सभी केन्द्र पर एक शिक्षक व दो जीविका दीदी को निगरानी के लिए […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2020 4:13 AM

बांका : जिले के फुल्लीडुमर, अमरपुर व शंभूगंज के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सूखा राशन का वितरण पोषक क्षेत्र के लाभुकों के बीच सोमवार से की जायेगी. यहां दो दिन यानि सोमवार व मंगलवार को वितरण किया जायेगा. गुणवत्तापूर्ण वितरण के लिए सभी केन्द्र पर एक शिक्षक व दो जीविका दीदी को निगरानी के लिए प्रतिनियुक्त किया है. इसके अलावा सभी सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका को एक-दूसरे प्रखंड में निगरानी की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा सभी बीडीओ भी इसकी मॉनिटरिंग करते रहेंगे. जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण को लेकर पका हुआ भोजन के बदले सूखा खाद्यान दिया जायेगा. इसके लिए रविवार को सत्यापन पूर्ण करते हुए सभी सेविकाओं को सूखा राशन आवंटित कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर क्रमवार सभी प्रखंडों में वितरण जल्द संपन्न कर दिया जायेगा. ज्ञात हो कि जिले में दो लाख आठ हजार 181 लाभुकों के बीच इसका वितरण किया जाना है. सभी सेविकाओं को उचित मात्रा में खाद्यान वितरण का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version