बांका. शहर के कटोरियाा रोड स्थित प्रतिज्ञा इंडेन गैस एजेंसी में रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर जरुरतमंद छठव्रतियों के बीच निशुल्क साड़ी व पूजन सामग्री का वितरण किया गया. गैस एजेंसी के वितरक प्रभारी राहुल राज ने बताया कि आगामी छठ पूजा को लेकर कार्यालय परिसर में छठव्रतियों के बीच कॉटन साड़ी व पूजन सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान कुल 505 साड़ी का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि चारदिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ की महिमा अपरंपार है, सूर्य उपासना का यह पर्व लोगों को शांति, निरोग व समृद्धि प्रदान करती है. साथ ही समाज में एकता व भाइचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में रहने का संदेश देता है. इस पुनित कार्य के लिए हमें एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए. एजेंसी के द्वारा इस तरह का कार्यक्रम पहली बार किया गया जो आगे भी जारी रहेगा. इस मौके पर एजेंसी के सभी कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है