डीएए प्लस टू उच्च विद्यालय शंभुगंज में टीएलएम किट का वितरण
छात्रों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया
शंभुगंज. बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय बांका के निर्देश पर डीएए प्लस टू उच्च विद्यालय शंभुगंज में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अवनिश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में टीएलएम किट वितरण को लेकर एक समारोह आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि करसोप पंचायत के मुखिया मीना कुमारी के द्वारा वर्ग नवम, दशम एवं वर्ग 11 एवं 12 के छात्र-छात्राओं के बीच टीएलएम किट का वितरण किया गया. टीएलएम किट में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिये इस किट में आक्सफोर्ड का एटलस, डिक्शनरी, सामान्य ज्ञान का पुस्तक, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का पुस्तक, नोट बुक, कलम, कॉपी, ज्योमेट्री बाॅक्स सहित अन्य सामग्री दी गयी है. जिसमें विद्यालय के माध्यमिक और प्लस टू के सभी शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित हुए. किट मिलने पर छात्र- छात्रा सुरज कुमार, अंकुश कुमार, माही कुमारी, कोमल कुमारी सहित अन्य ने अपनी खुशी जाहिर किया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अवनिश कुमार चौधरी के द्वारा सभी छात्रों को टीएलएम किट के उपयोग के संबंध में विस्तृत रूप जानकारी देते हुए सभी छात्रों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इस मौके पर विद्यालय के सहायक शिक्षक ज्योत्सना सिंह, बादल कुमार सिंह, साकेत कुमार, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, सुप्रीता भारती, दीपप्रभा कुमारी, रीता कुमारी, रीतेश्वर झा, पुरुषोत्तम कुमार, गौतम कुमार, अभिषेक कुमार, पिंटू कुमार सहित सभी शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है