Loading election data...

श्रावणी मेला में बांका जिला प्रशासन ने इस बार भी रचा नया कीर्तिमान : डीएम

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2024 में कई सालों से अधिक भीड़ के कारण अधिक चुनौतीपू्र्ण भी रहा. बांका जिला अंतर्गत कांवरिया पथ में सुदृढ़ बुनियादी व्यवस्था बहाल रखने में बांका जिला प्रशासन ने इस बार भी नया कीर्तिमान रचा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 12:29 AM

बढ़ती भीड़ व ट्रैफिक के कारण और सुदृढ़ करनी होगी व्यवस्था : एसपीकटोरिया(बांका).विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2024 में कई सालों से अधिक भीड़ के कारण अधिक चुनौतीपू्र्ण भी रहा. बांका जिला अंतर्गत कांवरिया पथ में सुदृढ़ बुनियादी व्यवस्था बहाल रखने में बांका जिला प्रशासन ने इस बार भी नया कीर्तिमान रचा है. जिसमें पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों, स्वच्छाग्राहियों, सेक्टर पदाधिकारियों, सूचना केंद्र व अस्थायी थाना की अहम भूमिका रही. उक्त बातें डीएम अंशुल कुमार ने श्रावणी मेला 2024 के समापन पर अबरखा स्थित सांस्कृतिक पंडाल में डी-ब्रीफिंग व प्रशस्ति-पत्र वितरण के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि इस वर्ष दूसरी व तीसरी सोमवारी से पहले कांवरिया मार्ग में अभूतपूर्व भीड़ रही. सैलाब की तरह कांवरियों की भीड़ व वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी रही. श्रावणी मेला को कैसे बेहतर बनाया जाय, कांवरियों के कष्ट को कैसे कम किया जाय, कैसे नई व्यवस्थाओं को किया जाय, ऐसी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जनप्रतिनिधियों व मीडिया-कर्मियों ने भी सकारात्मक सहयोग किया. मुख्य सड़क मार्ग पर जाम की समस्या से निबटने को लेकर नए-नए पार्किंग स्थल भी बनाए गए. जिसमें 30 हजार वाहनोें के पड़ाव की व्यवस्था की गयी. श्रावणी मेला ग्रुप में आने वाली समस्याओं के निदान को लेकर कंट्रोल रूम द्वारा फॉलो किया गया.

अत्यधिक भीड़ के बावजूद सरकारी धर्मशालाओं व पर्यटन विभाग के कैफैटेरिया, टेंट सिटी आदि में शौचालय में साफ-सफाई आदि की व्यवस्था अभूतपूर्व रही. विद्युत विभाग द्वारा ना सिर्फ बेहतर कार्य किए गये, बल्कि पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना से भी अधिक राजस्व की वसूली भी की गयी. कांवरिया पथ के कई स्वास्थ्य सहायक केंद्रों पर एक दिन में ढाई हजार कांवरियों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान की गयी. सुरक्षा व ट्रैफिक सिस्टम को दुरूस्त रखने में बेलहर एसडीपीओ ने भी बेहतर कार्य किए. डीएम व एसपी के हाथों जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, नि:शुल्क सेवा शिविरों, मीडिया कर्मियों, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को मंच पर प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

इस मौके पर एडीएम अजीत कुमार, डीडीसी अंजनी कुमार, एसडीएम अविनाश कुमार, सिविल सर्जन डा अनिता कुमारी, बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, मुख्यालय डीएसपी विनोद कुमार, बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी, ट्रैफिक डीएसपी राजीव कुमार, डीटीओ सूर्यकांत, टीओ अमरेश कुमार के अलावा कटोरिया, बेलहर व चांदन के सभी बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, बीसीओ, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष के अलावा देवासी मुखिया उर्मिला देवी, नंदेश्वरी यादव, अनिल कुमार, प्रमोद मंडल, भोला प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.

इस वर्ष की त्रुटियों को अगले वर्ष सुधारने के लिए करें सूचीबद्ध : एसपी

एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने कहा कि श्रावणी मेला 2024 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. छपरहिया धर्मशाला के निकट धनबाद जिला के एक कांवरिया की हत्या हुई, लेकिन हत्याकांड का उदभेदन कर दोषी को गिरफ्तार भी किया गया. भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला से बांका जिला की पहचान है. श्रावणी मेला में बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था व सुविधा के कारण कांवरियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. बढ़ती भीड़ व ट्रैफिक के कारण व्यवस्था को और सुदढ़ृ करने की जरूरत होगी. अतिक्रमण को दूर करना होगा, पार्किंग की संख्या व क्षेत्रफल में भी इजाफा करना होगा. चूंकि इस वर्ष वाहनों की संख्या में बेतरतीब वृद्धि हुई. इस वर्ष श्रावणी मेला में सभी विभागों के पदाधिकारियों व कर्मियों ने बेहतरीन ढंग से अपने दायित्व का निर्वहन किया है. लापरवाही बरतने वाले 28 पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों का वेतन रोका गया. दो लोगों को सस्पैंड भी किया गया. इस वर्ष की त्रुटियों को सूचीबद्ध करना होगा, ताकि अगले वर्ष श्रावणी मेला को विधि व्यवस्था व प्रशासनिक दृष्टिकोण से और बेहतरीन बनाया जा सके. स्थानीय जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों को भी आत्ममंथन करने की जरूरत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version