Loading election data...

जिला परिषद की योजनाओं की आज व कल होगी जांच, टीम गठित

जिला परिषद की योजनाओं की आज व कल होगी जांच, टीम गठित

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:15 PM

बांका. जिला परिषद् कार्यालय बांका द्वारा प्रखंडों में चल रही विभिन्न योजनाओं की सूची उपलब्ध करायी गयी है. डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर प्राप्त सूची के आलोक में बुधवार व गुरुवार को कार्य की गुणवत्ता संबंधी जांच के लिए 54 टीम का गठन किया गया है. गठित टीम द्वारा 200 योजनाओं की जांच की जायेगी. जिसके अंतर्गत पीसीसी सड़क, शौचालय, पेयजल आपूर्ति, चेक डैम व पक्की नाला का निर्माण सहित कई योजनाओं की जांच की जायेगी. गठित जांच टीम को निर्देश दिया गया है कि योजनाओं का जांच करते हुए योजना आरंभ होने की तिथि, कार्य की वास्तविक स्तिथि, योजना चालू है या नहीं, निर्माण की गुणवत्ता की स्थिति आदि की रिपोर्ट गोपनीय शाखा में 15 नवंबर तक जमा करना है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. बाल विवाह की रोकथाम के लिए लोगों को किया गया जागरुक बांका. सदर प्रखंड क्षेत्र के ककवारा पंचायत अंतर्गत सन्हौला गांव में बाल विवाह रोकने व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं को लेकर लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाय गया. जिला मिशन समन्वयक राज अंकुश शर्मा ने किशोरियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने बाल अधिकार, लैंगिक हिंसा, उच्च लक्ष्य रखने तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने आदि के बारे में जानकारी दी. बाद में सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध किशोरियों के द्वारा नारे भी लगाये गये. वही लेखा सहायक उत्कर्ष कुमार के द्वारा महिला हेल्पलाइन नंबर 181 व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version