जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता 3 सितंबर से

विगत दिनों से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:27 PM

बांका. वार्षिक खेल कार्यक्रम 2024-25 के तहत जिले में आगामी 3 से 6 सितंबर तक जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी. इस संबंध में जिला खेल पदाधिकारी बबन कुमार ने बताया है कि उक्त प्रतियोगिता में सभी स्कूलों के छात्र-छात्राएं शरीक होंगे. इसको लेकर सभी विद्यालय प्रधान को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

दफादार चौकीदार को नहीं मिल रहा है लाभ

बांका. बिहार राज्य दफादार- चौकीदार पंचायत इकाई की एक बैठक मंगलवार को समाहरणालय समीप आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता दिनेश पासवान ने की. बैठक में पहुंचे रार्ष्टीय महासचिव डा. संत सिंह ने कहा कि बिहार में सभी कर्मचारियों को एसीपी, एमएसीपी का लाभ मिल रहा है. लेकिन दफादार व चौकीदारों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. जो चिंताजनक है. कहा कि धौरेया के तीन चौकीदार को गैर कानूनी तरीके से निलंबित किया गया है. जो अनुचित है. जिसका निलंबन रद्द करने की मांग की गयी. वहीं राज्य उपाध्यक्ष रामविलाश पासवान ने प्रशिक्षण प्राप्त दफादारों व चौकीदारों को ग्रेड पे, वेतन निर्धारण, एरियर, सेवा पुस्तिका में दर्ज कराने आदि लाभ देने की मांग की. इस मौके पर मनोहर पासवान, पांचु पासवान, सरगुण पासवान, सुबोध पासवान, बबलू पासवान, नवीन पासवान, मटुकी पासवान, राजेश पासवान, अशोक पासवान, छेदन पासवान, श्यामसुंदर यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version