जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता तीन सितंबर से
डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 व राज्य स्तरीय कराटे अंडर-17 बालक प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए मिनी सभागार में बैठक आयोजित की गयी.
प्रतिनिधि, बांका. डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 व राज्य स्तरीय कराटे अंडर-17 बालक प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए मिनी सभागार में बैठक आयोजित की गयी. जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के तहत अंडर-14,17,19 (बालक व बालिका) खेल की समय सारणी साझा की गयी. बताया गया कि तीन सितंबर को इंडोर स्टेडियम में कराटे व बैडमिंटन, आरएमके इंटर स्कूल में एथलेटिक्स का आयोजन होगा. चार सितंबर को कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता आरएमके इंटर विद्यालय में आयोजित किये जायेंगे. पांच सितंबर को आरएमके मैदान में ही फुटबॉल का आयोजन होगा. जबकि बालीबॉल, शतरंज एवं कुश्ती का आयोजन खेल भवन सह व्यायामशाला में कराया जायेगा. छह सितंबर को आरएमके मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता होगी. जबकि हेड बॉल प्रतियोगिता खेल भवन में आयोजित होगी. दूसरी ओर राज्य स्तरीय कराटे अंडर-17 (बालक) प्रतियोगिता 23 सितंबर से से 26 सितंबर तक खेल भवन में आयोजित किये जायेंगे. डीएम ने सभी खेल प्रतियोगिता को नियत समय पर बेहतर ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है