14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के टाॅप-10 अपराधियों में शामिल पांडव राउत ने किया सरेंडर

पुलिस का दावा, लगातार दबिश की वजह से कोर्ट में किया सरेंडर

बांका. जिले के टाॅप-10 अपराधियों में शामिल पांडव राउत ने गुरुवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. पांडव राउत, पिता उपेंद्र राउत सदर थाना क्षेत्र के कमलडीह का निवासी है. उसके विरुद्ध लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, रंगदारी जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. वह लंबे समय से इन मामलों में फरार चल रहा था. पुलिस प्रशासन के मुताबिक, पुलिस की लगातार दबिश की वजह से उसने सरेंडर किया है. वह करीब एक दर्जन कांडों में वांछित था और फरार था. बताया जा रहा है कि मूल जिले के अतिरिक्त पांडव आसपास के अन्य जिलों में भी वारदात को अंजाम दे रहा था. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गयी थी. एसपी डाॅ सत्यप्रकाश के निर्देश पर एसडीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में टीम गठित कर इसकी गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया था. टीम लगातार उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. पुलिस की दबिश की वजह से पांडव राउत लगातार अपना ठिकाना भी बदल रहा था. पुलिस की पकड़ में आने के डर से उसने न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. बताया जा रहा है कि पांडव राउत का आत्मसमर्पण पुलिस की बड़ी उपलब्धि है. उसे कानून से सजा दिलाने की तैयारी की जा रही है. ज्ञात हो कि इससे पहले टाॅप-10 की सूची में शामिल तीन अन्य अपराधियों को बीते दिनों अमरपुर के मैनमा ठाकुरबाड़ी मंदिर से गिरफ्तार किया गया था. एसपी ने टाॅप-10 की सूची में शामिल व संगीन अपराधों में फरार चल रहे सभी अपराधियों की गिरफ्तारी व अपराध पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें