नल-जल योजना में गड़बड़ी पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

प्रखंड क्षेत्र में सरकार द्वारा चलायी जा रही हर घर नल जल योजना के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में पानी की टंकी के द्वारा प्रत्येक घरों तक पाइप लाइन डलवा कर नल लगाये गये हैं.

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 12:15 AM

रजौन. प्रखंड क्षेत्र में सरकार द्वारा चलायी जा रही हर घर नल जल योजना के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में पानी की टंकी के द्वारा प्रत्येक घरों तक पाइप लाइन डलवा कर नल लगाये गये हैं. जिनसे सभी को पानी की सुविधा घर पर ही मिले, लेकिन कुछ गैर जिम्मेदार लोगों की वजह से सरकार की इस योजना में भी लापरवाही दिख रही है. इसी कड़ी में रजौन प्रखंड के ग्राम पंचायत अमहारा हरचंडी के वार्ड नंबर 7 अमहारा महादलित टोला का चयन हर घर नल जल योजना के अंतर्गत हुआ था. योजना के अनुसार यहां कार्य किया गया था, लेकिन छह माह पूर्व यहां लगाये गये नल जल योजना बेकार हो गये. वहीं पीएचईडी विभाग के द्वारा यहां के लोगों की परेशानी को देखते हुए नया बोरिंग किया गया. लेकिन संवेदक द्वारा नये बोरिंग में पुराने सबमर्सिबल व पुराने पाइप का उपयोग करने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीण कुलदीप हरिजन व प्रेम हरिजन ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत संवेदक द्वारा घटिया किस्म के पीवीसी पाइपों का इस्तेमाल किया गया है और कहीं-कहीं पर पुराने पाइप भी डाल दिए गये हैं, जो पहले से ही क्षतिग्रस्त अवस्था में हैं. वहीं संजीव कुमार ने कहा कि ठेकेदार हमारे यहां नया बोरिंग में पुराना 2एचपी का मोटर और पुराना सवा इंच का पाइप लेकर आया था. इसी के बात पर ग्रामीण युवा उग्र हुए है. इस संबंध में जिलाधिकारी बांका एवं बीडीओ रजौन को भी शिकायत की जा चुकी है. मुनिलाल हरिजन, पटवारी हरिजन, छट्ठू हरिजन, विनोद हरिजन, राजेश हरिजन, इंदर हरिजन, मिथुन कुमार, गौतम कुमार, आशीष कुमार, राजेश कुमार, पवन हरिजन ने कहा कि संवेदक ने इस योजना के लिए एक नये बोरिंग का निर्माण भी कराया है, जिसकी गहराई लगभग 150 फीट है. पीएचईडी विभाग के अधिकारियों ने बोरिंग में 3 एचपी के मोटर व दो इंच पाइप लगाने की बात कही थी. लेकिन संवेदक पुराना मोटर व पाइप लगाने पहुंचा था. जब ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू किया तो संवेदक के लोग ग्रामीणों को धमकी देने लगे. इस संबंध में बीडीओ राजकुमार पंडित का कहना है कि मामला हमारे संज्ञान में आया है. पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version