बड़ुआ नदी के पुल का डायवर्सन 45 दिन में होगा दुरुस्त
कांवरियों की सुविधा के मद्देनजर पथ निर्माण विभाग, बांका को 32.98 लाख रुपये का काम कराने की मंजूरी मिली है.
डायवर्सन की मरम्मत पर 32.98 लाख आयेगा खर्च, 18 जुलाई को एजेंसी होगी बहाल
भागलपुर.कांवरियों की सुविधा के मद्देनजर पथ निर्माण विभाग, बांका को 32.98 लाख रुपये का काम कराने की मंजूरी मिली है. इसके तहत देवघर के रास्ते में कच्ची कांवरिया रोड में कुमरसार व धौरी के बीच बड़ुआ नदी के जर्जर पुल के डायवर्सन का दुरुस्तीकरण कार्य करायेगा. इसके लिए निविदा जारी की गयी है. निविदा 18 जुलाई को खुलेगी और एजेंसी चयनित होगी. दरअसल, इस योजना को सिंगल बिड सिस्टम में शामिल किया गया है. इस वजह से टेक्निकल और फाइनेंसियल बिड उक्त तिथि में ही खोली जायेगी. इधर, चयनित एजेंसी के लिए 45 दिनों के अंदर डायवर्सन की मरम्मत कराना अनिवार्य होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है