Loading election data...

Bihar News: बांका में पुल निर्माण के लिए बना डायवर्सन टूटा, बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन बंद

Bihar News: बांका में ओढ़नी नदी पर बना डायवर्सन टूट गया. जिससे बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 24, 2024 10:49 AM

Bihar News: बांका में ओढनी नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर डायवर्सन ध्वस्त हो गया है. शुक्रवार की देर शाम को बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग के समीप सैजपुर गांव के पास ओढ़नी डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया. भारी बारिश की वजह से पानी की धारा काफी तेज चली और डायवर्सन का कुछ हिस्सा नदी में समा गया. इससे बांका-अमरपुर मुख्यमार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन बंद करा दिया गया. छोटी वाहनों का भी रुट डायवर्ट करने के लिए इंजीनियर ने डीएम को अनुरोध किया. जिसके बाद छोटी-बड़ी सभी गाड़ियों के परिचालन पर अभी रोक लगा दी गयी है.

टूटा डायवर्सन, बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित

बता दें कि बीते तीन अगस्त को यह डायवर्सन क्षतिग्रस्त हुआ था. लेकिन उस दौरान मामूली क्षति हुई थी. तब इसकी तत्काल मरम्मत की गयी थी. अभी नदी का जलस्तर अधिक है और जलस्तर घटने के बाद इसकी मरम्मत नए सिरे से होनी है. बता दें कि बांका-अमरपुर मुख्यमार्ग को यह डायवर्सन जोड़ती है. इस डायवर्सन को पुल निर्माण की वजह से बनाया गया था. केवल छोटी वाहनों को ही इस होकर चलने की अनुमति दी गयी थी. बड़े और भारी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया था. सड़क के दोनों छोर पर लोहे के गार्डर लगाए गए थे. करीब एक दर्जन ह्यूम पाइप लगाकर डायवर्सन को बनाया गया था लेकिन पानी की तेज धार में यह भी नहीं टिक सका.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार के किन जिलों में आज और कल होगी भारी बारिश? जानिए अगले तीन दिनों का मौसम…

दो प्रखंडों जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क

इस डायवर्सन के टूटने से अमरपुर प्रखंड के साथ शंभुगंज प्रखंड का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क भंग हो चुका है. अब लोग वैकल्पिक मार्ग के जरिये आना-जाना कर रहे हैं. लंबी दूरी तय करके पोखरिया व दुधारी का रास्ता ही उनके लिए एकमात्र विकल्प है. करीब 10-15 किलोमीटर की दूरी अब बढ़ गयी है. अभी पोखरिया के ही रास्ते बड़े और भारी वाहनों का परिचालन हो रहा है. जबकि पुल निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने डीएम से छोटे वाहनों का भी रूट डायवर्ट करने का अनुरोध किया.

क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता ?

भागलपुर में बिहार पुल निगम के कार्यपालक अभियंता ज्ञानचंद्र ने कहा कि जलस्तर और दबाव में कमी आने पर पर डायवर्सन को पुनः मरम्मत कर चालू किया जायेगा.बारिश के कारण ओढ़नी नदी में अचानक पानी का दबाव बढ़ जाने से डायवर्सन क्षतिग्रस्त हुआ है. फिलवक्त सभी तरह की छोटी व बड़ी गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version