16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार डीजे वाहन नहर में गिरा, दबकर दो युवक की मौत

तेज रफ्तार डीजे वाहन नहर में गिरा, दबकर दो युवक की मौत

दोनों मृतक बाराहाट थाना क्षेत्र चपरा गांव का था रहने वाला,बांका के करहरिया से बरात लगाकर डीजे वाहन लौट रहा था रजौन प्रभात टीम, बांका सदर थाना क्षेत्र के बांका-ढाकामोड़ मुख्य मार्ग पर शंकरपुर के समीप शनिवार की देर रात शादी समारोह से लौट रहे डीजे वाहन नहर में गिर जाने से उसपर सवार दो युवक की दबकर मौत हो गयी. जिसमें एक युवक नाबालिग है. मृतक दोनों की पहचान बाराहाट थाना क्षेत्र के चपरा कोलहत्था निवासी उमेश पासवान का 15 वर्षीय पुत्र ओम कुमार व पवन हरिजन का पुत्र 18 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में हुई है. जबकि वाहन चालक रजौन बाजार के किफायतपुर मोहल्ला निवासी मुकेश पासवान ने वाहन से कूद कर घटनास्थल से फरार हो गया और वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिरकर पलट गयी. बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति एक बरात लेकर बांका के करहरिया मुहल्ला गया था. जहां से बरात लगाकर वापस घर लौट रहा था. इसी बीच पुलिस द्वारा डीजे वाहन देखकर वाहन का पीछा किया गया. पुलिस से बचने के लिए चालक द्वारा तेज गति से भगाने लगा. जिसके बाद वाहन का नियंत्रण खो जाने के बाद यह घटना घटी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और दोनों मृतक की शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उधर मामले को लेकर दोनों मृतक के पिता ने सदर थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें घटना का कारण चालक के उपर तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया है कि मृतक पिता के आवेदन पर थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस द्वारा डीजे वाहन का पीछा करने की बात बेबूनियाद बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें