डीएम व एसपी ने किया छठ घाट का निरीक्षण, दिये कई निर्देश

जिले में छठ पूजा को लेकर विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाएं बहाल की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 10:13 PM

बांका. जिले में छठ पूजा को लेकर विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाएं बहाल की जा रही है. इसको लेकर डीएम अंशुल कुमार व एसपी डा. सत्यप्रकाश के द्वारा बुधवार को शहर के तारा मंदिर ओढ़नी नदी छठ घाट, भयहरण स्थान चांदन नदी छठ घाट व सैजपुर स्थित ओढ़नी नदी छठ घाट का निरीक्षण किया गया. मौके पर निरीक्षण के क्रम में डीएम ने सभी छठ घाटों की साफ-सफाई सहित महिलाओं के लिए चेजिंग रूम बनवाने का निर्देश संंबंधित अधिकारियों को दिया. इसके अलावा अस्थाई शौचालय बनवाने व सभी घाटों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने की बात कही गयी. कहा कि छठ पूजा के दौरान गहरे छठ घाटों पर विशेष रूप से निगरानी किया जाना है. इस मौके पर एसडीओ अविनाश कुमार, एसडीपीओ विपिन बिहारी, बीडीओ व सीओ सहित अन्य मौजूद थे.

एसडीओ ने किया केवीके का निरीक्षण, विभिन्न योजनाओं की ली जानकारी

बांका. अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण कर वहां के संचालित योजनाओं के बारें में जानकारी ली. इस दौरान विभिन्न प्रत्यक्षण इकाई सघन बागवानी, वर्टिकल गार्डेन, पॉली हाउस, प्राकृतिक खेती अवयव निर्माण इकाई, मुर्गी पालन इकाई, अजोला उत्पादन इकाई, हाईड्रोपोनिक्स चारा उत्पादन इकाई, शेडनेट, बकरी पालन इकाई आदि का अवलोकन किया. साथ ही जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत केंद्र शैक्षणिक प्रक्षेत्र पर लगे धान की सीधी बुआई को भी देखा. प्राकृतिक खेती अवयव निर्माण इकाई के बारे में मृदा वैज्ञानिक से जानकारी ली. जिसमें बताया गया कि बहुत कम लागत में प्राकृतिक खाद तैयार होता है. इस खाद के उपयोग करने से मृदा में उपस्थित जीवाणु को सुरक्षित रखते हुए उत्पादन में वृद्धि किया जा सकता है. वहीं उद्यान क्षेत्र में कम जमीन वाले किसानों के लिए वर्टिकल गार्डेन को उपयुक्त बताया गया. मौके पर केवीके वैज्ञानिकों ने पॉली हाउस के बारें में बताया कि इस विधि में खुले खेत के मुकाबले अधिक उत्पादन होता है. इस मौके पर केवीके वैज्ञानिक सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version