धोरैया: डीएम सुहर्ष भगत एवं एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने सोमवार को धोरैया पहुंच कर प्रखंड व थाना का जायजा लिया. सबसे पहले दोनों अधिकारी धोरैया थाना परिसर पहुंचे, जहां एसपी ने थानाध्यक्ष कक्ष में थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत एसपी ने बताया कि पिछले वर्ष भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया था. जिसमें दिये गये निर्देश के आलोक में अब तक की गयी कार्यवाही का जायजा लिया गया. एसपी ने बताया कि कार्य संतोषप्रद पाया गया. एसपी ने लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन के निर्देश थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय को दिये.
इसके अलावा आगामी विस चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर भी विशेष नजर रखने की बात कही. एसपी ने बताया कि चुनाव के पूर्व वारंटी, फरारी व असामाजिक तत्व जेल की सलाखों के अंदर होंगे. इसके लिए वैसे तत्वों पर 107 व सीसीए भी लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण बगल के गोड्डा जिला अंतर्गत थाना से भी संपर्क कर विगत 5 वर्षों के अपराधिक घटनाओं को देखते हुए अपराधियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है. वैसे अपराध कर्मियों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया. इसके उपरांत डीएम व एसपी प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जहां डीएम ने बीडीओ अभिनव भारती व सीओ हंसनाथ तिवारी से क्षेत्र के संदर्भ में पूछताछ की.
डीएम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रखंड को मिले लगभग 400 अतिरिक्त लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश बीडीओ को दिया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि कार्यालय में पदाधिकारी व कर्मी को मास्क लगाकर ही आने का सख्त निर्देश दिया गया है. डीएम ने बताया कि कोरोना व्यापक रूप से पांव पसार रहा है, इसके लिए आम लोगों को भी प्रेरित करने के निर्देश दिये गये हैं. वहीं उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यालय की घेराबंदी भी जल्द की जायेगी. राशन वितरण भी सुचारु तरीके से करने के निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा कुरमा में सड़क निर्माण में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा किये गये अवरोध को लेकर डीएम ने मौजूद एसडीओ मनोज कुमार चौधरी तथा एसडीपीओ डीके श्रीवास्तव को स्थल पर पहुंच कर स्थिति का अवलोकन करने का निर्देश दिया. मौके पर रजौन सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, धोरैया थाना के अवर निरीक्षक मुर्शीद खां, उमाशंकर सिंह, एएसआई राजेश रंजन, मुक्तेश्वर तिवारी, प्रबंधक दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.