15.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम आगमन को लेकर डीएम व एसपी ने राजपुर में चल रहे तैयारी का लिया जायजा, दिये निर्देश

सीएम आगमन को लेकर डीएम व एसपी ने राजपुर में चल रहे तैयारी का लिया जायजा, दिये निर्देश

-डीएम ने स्थानीय ग्रामीणों से किया जनसंवाद, सुनी समस्या अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के राजपुर गांव में आगामी 2 फरवरी को सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर बुधवार को डीएम अंशुल कुमार व एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया. धीमी गति से चल रहे कार्यो को देख डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मौजूद अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया. डीएम व एसपी ने हेलीपैड निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद अधिकारियों को हेलीपैड के समीप बेरिकेडिंग, जमीन सीमांकन के समीप झंडा लगाने, स्थल का समतलीकरण कर 14 फीट चौड़ी सड़क निर्माण करने, पार्किंग स्थल की घेराबंदी करने, समुखिया मोड़ से राजपुर तक सड़क की कालीकरण करने आदि का निर्देश दिया. बाद में डीएम व एसपी ने सुपाहा व रामनगर के ग्रामीणों के साथ जनसंवाद किया. मौके पर डीएम ने कहा कि राजपुर में 26 एकड़ जमीन पर मेडिकल कॉलेज की निर्माण होना है. घोषणा 2 फरवरी को सुबे के मुख्यमंत्री करेंगे. डीएम ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा, कॉलेज निर्माण के लिए राजपुर में पर्याप्त जगह है और उसमें किसी भी ग्रामीणों का जमीन नहीं लिया जायेगा और ना ही किसी ग्रामीणों का मकान तोड़ा जायेगा. ग्रामीणों से मुख्यमंत्री के राजपुर आगमन पर उनका जोरदार स्वागत करने की अपील किया. ग्रामीणों ने डीएम से रामपुर गांव में बिजली की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि ग्रामीणों को विभाग के द्वारा अत्यधिक बिजली का बिल भेज दिया गया है. जिस पर डीएम ने अविलंब संज्ञान लेते हुए विभाग के अधिकारियों को अविलंब जर्जर तार बदलकर ग्रामीणों की समस्याओं को दुर करने का निर्देश दिया. ग्रामीणों पेयजल की समस्याओ से अवगत कराते हुए कहा कि गांव के चापानलों से फ्लोराइड युक्त पानी निकलती है. अधिकतर ग्रामीणों का दांत खराब हो गया है. पीएचइडी विभाग के द्वारा जलमीनार बनाकर सभी घरो में कनेक्शन दिया है, आज तक ग्रामीणों को पेयजल की सुविधा नहीं मिली है. जिस पर डीएम ने विभाग के जेई को अविलंब ग्रामीणों की समस्या को दुर करने का निर्देश दिया. ग्रामीणों ने डीलर के द्वारा दो किलो अनाज काट लेने की शिकायत की. इन्द्रसैना गांव के ग्रामीणों ने उच्च माध्यमिक विद्यालय विशनपुर की घेराबंदी कराने की मांग किया. एसडीएम अविनाश कुमार, डीसीएलआर वंदना कुमारी, मुख्यालय डीएसपी विनोद कुमार, एसडीपीओ विपिन बिहारी, सर्किल इंस्पेक्टर मनीष कुमार, बीडीओ प्रतीक राज, सीओ रजनी कुमारी, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें