डीएम ने दुकान में पहुंचकर की कांवरिया की थाली व रेट-चार्ट की जांच
डीएम व एसपी ने रात्रि में दुम्मा बॉर्डर से इनारावरण तक किया पैदल मार्च
कटोरिया. डीएम अंशुल कुमार व एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने रविवार की देर रात्रि दुम्मा बॉर्डर से लेकर इनारावरण तक पैदल मार्च करते हुए कांवरियों को मिल रही सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस क्रम में मुख्य रूप से देवघर-कटोरिया सड़क मार्ग पर ट्रैफिक सिस्टम को दुरूस्त रखने एवं कच्ची कांवरिया पथ पर कांवरियों के आवागमन को सुगम बनाने को लेकर डीएम व एसपी अन्य वरीय अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र में कैंप करते रहे. उन्होंने पार्किंग स्थल का भी जायजा लिया. डीएम ने कांवरिया पथ की दुकानों में पहुंच कर कांवरियों को परोसी गयी थाली व रेट-चार्ट की भी जांच की. इस दौरान खाद्य सामग्रियों, फल, सब्जी व कोल्ड-ड्रिंक्स आदि की गुणवत्ता व एक्सपायरी डेट आदि की भी गंभीरता से जांच की गयी. डीएम के निर्देश पर अधिक मूल्य वसूलने वो दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जा रही है. डीएम व एसपी ने दुम्मा बॉर्डर, गोड़ियारी धर्मशाला, इनारावरण धर्मशाला, जिला नियंत्रण कक्ष कटोरिया सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया. इनारावरण धर्मशाला निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा वहां उपस्थित जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक से व्यवस्थाओं की जानकारी ली. धर्मशाला में प्रकाश की कम व्यवस्था रहने पर डीएम ने उसे शीघ्र दुरूस्त करने का निर्देश दिया. जमुआ मोड़ स्थित दरभाषण नदी पुल पर बनाए गये बैरिकेडिंग को ठीक करने को लेकर भी निर्देशित किया. डीएम ने कच्ची पथ पर बालू की स्थिति भी देखी. अस्थायी चिकित्सा केंद्रों का भी निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है