11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज निर्माण व सीएम के संभावित दौरे को ले डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी अंशुल कुमार एवं एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर पंचायत अंतर्गत राजपुर गांव के समीप निरीक्षण किया.

अमरपुर. जिलाधिकारी अंशुल कुमार एवं एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर पंचायत अंतर्गत राजपुर गांव के समीप निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने मेडिकल कॉलेज निर्माण एवं फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित प्रगति यात्रा को लेकर बुधवार को स्थल का जायजा लिया. इस मौके पर सीओ से सरकारी जमीन के आकलन की मांग की. सीओ ने तीन खसरा में 52 एकड़ 48 डिसमल जमीन होने की जानकारी देते हुए बताया कि इनमें कुछ जमीन बंदोबस्त भी की गयी है. जिसपर डीएम ने अविलंब बंदोबस्त रद्द करने का निर्देश दिया. मौके पर डीएम ने भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों से उक्त चयनित स्थल के संबंध में अद्यतन जानकारी प्राप्त की. अधिकारियों ने हेलीपैड निर्माण तथा मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए उक्त स्थल को उपयुक्त स्थल बताया. डीएम ने अधिकारियों से समुखिया मोड़ में बंद पड़े सिरामिक फैक्ट्री के संबंध में जानकारी देने की बात कही. लेकिन अधिकारी बंद पड़े सिरामिक फैक्ट्री के संबंध में संतोषजनक जवाब देने में असमर्थता जाहिर किया. डीएम ने अविलंब बंद पड़े सिरामिक फैक्ट्री के संबंध में जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश दिया. साथ ही समुखियामोड़-राजपुर जर्जर सड़क की मरम्मती कराने एवं वन विभाग के द्वारा लगायी गयी बागवानी में लगे पौधों की सही तरीके से देखभाल करने का निर्देश दिया. इस मौके पर भवन निर्माण विभाग के एसडीओ धीरज कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, अंचल सीआई राजेश झा सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें