बालू की कम मात्रा देख बिफरे डीएम, विभागों को तीन दिनों का दिया अल्टीमेटम
बालू की कम मात्रा देख बिफरे डीएम, विभागों को तीन दिनों का दिया अल्टीमेटम
दुम्मा से गोड़ियारी तक पैदल चलकर देखी तैयारी, कटोरिया में की समीक्षा बैठक कटोरिया-चांदन. मात्र नौ दिनों बाद शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की अब तक हुई तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को डीएम अंशुल कुमार कांवरिया पथ पहुंचे. कई विभागों की आधी-अधूरी तैयारियों को देख डीएम बिफर पड़े. विशेष रूप से कच्ची पथ में गंगा का महीन बालू कम मात्रा में देख डीएम ने विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगायी. दुम्मा बॉर्डर से गोड़ियारी तक डीएम ने पैदल चलकर धरातल पर सभी तैयारियों को देखा. फिर कटोरिया के कंट्रोल रूम तक पथ का निरीक्षण किया. कटोरिया प्रखंड मुख्यालय में वरीय अधिकारियों के साथ-साथ सभी विभागीय अधिकारियों के साथ डीएम ने समीक्षात्मक बैठक की. जिसमें सभी विभागों को 15 जुलाई तक सभी कार्यों को तेज गति के साथ पूर्ण करने की सख्त हिदायत दी. ताकि श्रावणी मेला में कांवरियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं झेलनी पड़े. दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई व संवेदकों को ब्लैक लिस्टेड किये जाने की भी चेतावनी दी गयी. सभी बीडीओ व सीओ को अपने-अपने क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर सभी तैयारियों का जायजा लेने का टास्क भी दिया गया. समीक्षा के क्रम में पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, पीएचइडी, विद्युत आदि विभागों द्वारा किये गये कार्यों की बारी-बारी से रिपोर्ट ली. पहली बारिश में ही कच्ची पथ में बालू का बहाव देख कर डीएम गंभीर हो गये. उन्होंने आरसीडी के अधिकारियों को निरंतर मॉनिटरिंग कर निर्धारित मात्रा में बालू डलवाने का निर्देश दिया. कांवरिया पथ को तुरंत अतिक्रमण मुक्त बनाने का निर्देश दिया गया. दुम्मा बॉर्डर पर स्थित बिहार-द्वार मरम्मति का कार्य धीमी गति रहने पर और गेट निर्माण की सामग्री नहीं पाए जाने पर डीएम ने तीन दिनों में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. अस्थायी थाना और पीएचईडी के शौचालय के निरीक्षण के क्रम में फर्श पर रंग पाया गया. जिसे जल्द से जल्द साफ सफाई करते हुए सभी अधूरे कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. धर्मशाला के निरीक्षण के क्रम में कार्य में गति पाई गई. आसपास गंदगी की शीघ्र सफाई का निर्देश दिया. कांवरिया पथ पर कहीं-कहीं पानी जमा होने, सब-वे में पानी जमा होने, कार्य की धीमी गति एवं बालू मानक के अनुसार नहीं बिछाने पर डीएम ने पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता व संवेदक को कड़ी फटकार लगायी. दोषी को स्पष्टीकरण करने का निर्देश भी दिया. ससमय कांवरिया पथ पर बालू बिछाने, सम्पूर्ण कच्ची पथ का समतलीकरण कर सभी गढ्डों को ठीक करने, सब-वे का पानी निकालने की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया. इस मौके पर एडीएम अजीत कुमार, एसडीएम अविनाश कुमार, प्रशिक्षु आइएएस अनिरूद्ध पांडेय, ओएसडी अमरेश कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर अंकित कुमार, डीटीओ सूर्यकांत के अलावा सभी बीडीओ व सीओ मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है