10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

District Agricultural Task Force Meeting: धनरोपनी की रिपोर्ट पर नाराज हुए डीएम, एक समन्वयक का रोका वेतन

डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में मंगलवार को हुई.

District Agricultural Task Force Meeting: डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में मंगलवार को हुई. बैठक में धान की रोपाई, डीजल अनुदान वितरण, वर्षापात, पीएम किसान योजना व अन्य विभागों से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी. कृषि कार्यालय की ओर से बताया गया कि इस बार 109149 हेक्टेयर में धान की खेती होनी है. अबतक 48587 हेक्टेयर यानी 44.50 फीसदी ही रोपनी हो पायी है. इस रिपोर्ट पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पंचायतवार आच्छादन से संबंधित सही आंकड़ा विहान एप पर प्रविष्ट करने का निर्देश दिया.

District Agricultural Task Force Meeting: निगरानी रखने की कही बात

बौंसी प्रखंड अतर्गत सांगा पंचायत के कृषि समन्वयक सुमित पुष्कर को आच्छादन से संबंधित आंकड़ा विहान एप पर प्रविष्ट नहीं करने के कारण अगस्त महीने का वेतन रोकने निर्देश दिया गया. डीएम ने सात अगसत को वैसे कृषि समन्वयक, जिनके पंचायत में 50 प्रतिशत से कम धान रोपनी हुई है, कारण सहित उपस्थित होने के लिये कहा. डीएम ने डीजल अनुदान वितरण में वर्षापात की स्थिति को देखे हुए वास्तविक किसानों को इसका लाभ देने का निर्देश दिया. साथ ही इसकी निगरानी की भी बात कही. प्रखंडवार नामित नोडल पदाधिकारियों को सप्ताह में बुधवार व गुरूवार को पंचायतवार भ्रमण कर आच्छादन से संबंधित सही आंकड़ा व डीजल अनुदान वितरण की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया.

District Agricultural Task Force Meeting: इकेवाईसी, एनपीसीआई से संबंधित कार्यों का शीघ्र निष्पादनकरने को कहा

वैसे राजस्व ग्राम जहां धान की रोपनी कम हुई है, संबंधित कृषि समन्वयक डीजल अनुदान का आवेदन पत्र सृजित करवायेगें व शतप्रतिशत धान आच्छादन सुनिश्चित करायेंगें. बैठक में पीएम किसान योजना अंतर्गत इकेवाईसी, एनपीसीआई से संबंधित कार्यों का निष्पादन शीघ्र करने का निदेश दिया गया. मॉडल नर्सरी का निर्देशड डीएम ने उद्यान के सहायक निदेशक को प्रखंडों में अवस्थित नर्सरी को मॉडल नर्सरी में परिवर्तित करने का निर्देश दिया, इसके लिए मशरूम कीट वितरण, मधुमक्खी बॉक्स वितरण, एपल बेर, नींबू की खेती आदि ससमय पूर्ण करने को कहा. रसायन के सहायक निदेशक को मिट्टी जांच को समय पर पूरा करते हुए मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण करने का निर्देश दिया. भूमि संरक्षण के उप निदेशक को फागा पंचायत के ग्राम बरमसिया में किये गये पौधरोपण स्थल को जल छाजन कार्यक्रम के तहत आच्छादित करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें