23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने स्मार्ट विलेज में चल रहे योजनाओं का किया निरीक्षण

बाबरचक गांव में बन रहे सूबे के पहले स्मार्ट विलेज का स्थल निरीक्षण करने मंगलवार को डीएम अंशुल कुमार व एसडीएम अविनाश कुमार गांव पहुंचे.

रजौन. प्रखंड क्षेत्र के नवादा खरौनी पंचायत अंतर्गत बाबरचक गांव में बन रहे सूबे के पहले स्मार्ट विलेज का स्थल निरीक्षण करने मंगलवार को डीएम अंशुल कुमार व एसडीएम अविनाश कुमार गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. डीएम ने योजना से संबंधित सभी पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. जानकारी हो कि लोकसभा चुनाव को लेकर स्मार्ट विलेज में चल रहे कार्यों में शिथिलता आयी थी. स्मार्ट विलेज में मिट्टी भराई का कार्य पूर्ण होने के बाद डीएम ने नाला निर्माण, स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय, जलमीनार, सामुदायिक भवन आदि कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही स्मार्ट विलेज में पानी, बिजली, सड़क तथा अन्य सुविधाओं के लिए सभी संबंधित पदाधिकारी को कार्य में तेजी लाने को कहा गया. वरीय उपसमाहर्ता-सह-नोडल पदाधिकारी अंकित कुमार को सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य में तेजी लाने को कहा. डीएम ने सभी लाभुकों के निर्माणाधीन घरों में मिट्टी भराई करने का आदेश अधिकारियों को दिया. जानकारी हो कि स्मार्ट विलेज में 162 भूमिहीन व आवासविहीन परिवारों को बसाया जा रहा है. इस स्मार्ट विलेज में वर्तमान समय में करीब 45 लाभुकों के लिए आवास का निर्माण कर रहे हैं. वहीं कई लाभुक भीषण गर्मी व पानी की समस्या को देखकर आवास बनाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. आंगनबाड़ी, खेल मैदान का निर्माण पूर्ण हो चुका है. तालाब, हाट, सामुदायिक भवन, बाबरचक से स्मार्ट विलेज होते हुए फुलवड़िया गांव तक सड़क निर्माणाधीन है. एडीएम ने यह भी कहा की जो लाभुक यहां नहीं आना चाहते हैं उनके बंदोबस्त को रद्द कर अन्य कार्य योजना लागू किया जाय. निरीक्षण के दौरान डीएम व एसडीएम के अलावा एडीएम अजीत कुमार, बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ कुमारी सुषमा, मनरेगा पीओ अमित कुमार सहित अन्य सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें