डीएम ने स्मार्ट विलेज में चल रहे योजनाओं का किया निरीक्षण

लाभुकों को आवास निर्माण के लिए लोन उपलब्ध कराने को लेकर जीविका एवं बैंक कर्मियों को दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 9:25 PM

– लाभुकों को आवास निर्माण के लिए लोन उपलब्ध कराने को लेकर जीविका एवं बैंक कर्मियों को दिया निर्देश रजौन. प्रखंड क्षेत्र के नवादा खरौनी पंचायत अंतर्गत बाबरचक गांव में बन रहे सूबे के पहले स्मार्ट विलेज में विभिन्न योजनाओं से चल रहे निर्माण कार्य को गति प्रदान करने को लेकर जिलाधिकारी अंशुल कुमार गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे. बाबरचक पहुंच कर डीएम व डीडीसी अंजनी कुमार ने स्मार्ट विलेज का निरीक्षण कर अन्य विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यों की प्रगति का समीक्षा किया. प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम में डीएम ने आवास निर्माण में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया तथा विभिन्न बैंक मैनेजर एवं जीविका को नवनिर्मित सामुदायिक भवन परिसर में कैंप लगाकर सभी इच्छुक लाभुकों को लोन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं स्मार्ट विलेज में घर बनाने के अनिच्छुक लाभुकों को चिन्हित कर उनका वासगीत पर्चा रद्द कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. स्मार्ट विलेज निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग एवं मनरेगा विभाग को पौधरोपण करने का निदेश दिया. साथ ही स्मार्ट विलेज में नाली निर्माण कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया. हाट परिसर में शेड निर्माण व पेबर ब्लॉक का कार्य एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय एवं गेट लगाने का निर्देश दिया. इसके अलावे तालाब सौंदर्यीकरण करने तथा बांध का समतलीकरण करने का निर्देश दिया. वहीं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को पानी की व्यवस्था करने एवं कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल को बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जबकि वरीय उपसमाहर्ता-सह-नोडल पदाधिकारी अंकित कुमार को निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर निर्माण कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें. निरीक्षण के दौरान डीडीसी अंजनी कुमार, वरीय उपसमाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी अंकित कुमार, बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ कुमारी सुषमा, बीपीआरओ दीपशिखा, सीडीपीओ फिरदौस शेख, मनरेगा पीओ अमित कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व आवास सहायक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version