डीएम ने लगातार दूसरे दिन की धान खरीद की समीक्षा
डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में धान खरीद से संबंधित लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को बैठक की.
बांका. डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में धान खरीद से संबंधित लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को बैठक की. जिला टास्क फोर्स के इस बैठक में दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार, एसएफसी के जिला प्रबंधक सहित अन्य मौजूद थे. डीएम ने पुनः प्रत्येक प्रखंड में प्रतिदिन 300 एमटी धान खरीद का निर्देश दिया. अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी किसान से संपर्क करें और उनको एमएसपी का लाभ दें. जिन समिति का कैश क्रेडिट समाप्त हो गया है उन सभी समिति को नियमानुसार आज ही कैश क्रेडिट देने के लिए कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक को बोला गया और निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में कैश क्रेडिट में विलंब न हो. एसएफसी के जिला प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि सभी पैक्स का सीएमआर नियमानुसार तेजी से प्राप्त करें ताकि पैक्स को चक्रीय पूंजी की प्राप्ति हाती रहे और पैक्स गोदाम से निर्बाध रूप से धान मिल सके. डीसीओ को प्रतिदिन बीसीओ से वीसी के माध्यम बैठक लेने का निर्देश दिया. इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर संबंधित के ऊपर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है