Loading election data...

डीएम ने की नीति आयोग से समर्थित परियोजनाओं की समीक्षा

डीएम अंशुल कुमार ने मिनी सभागार में नीति आयोग से समर्थित परियोजनाओं की समीक्षा की. मुख्य रूप से ओढ़नी डैम में मछली पालन के लिए जलाशय में केज की स्थापना, चांदन प्रखंड बांका में आजीविका सृजन के लिए एकीकृत लेमनग्रास पौधरोपण, आरएमके कैंपस में जिला पुस्तकालय की स्थापना व जिला के 61 अनुसूचित जाति विद्यालयों की मरम्मत कार्य की समीक्षा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 11:11 PM

बांका. डीएम अंशुल कुमार ने मिनी सभागार में नीति आयोग से समर्थित परियोजनाओं की समीक्षा की. मुख्य रूप से ओढ़नी डैम में मछली पालन के लिए जलाशय में केज की स्थापना, चांदन प्रखंड बांका में आजीविका सृजन के लिए एकीकृत लेमनग्रास पौधरोपण, कृत्रिम गर्भाधान एवं टीकाकरण के लिए प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना, कृषि के माध्यम से आजीविका सुनिश्चित करना, आजीविका सृजन के लिए तसर रेशम की खेती, बांका के 68 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बुनियादी फर्नीचर की व्यवस्था, बांका के सभी आंगनबाडी केंद्रों में बर्तनों की उपलब्धता, आरएमके कैंपस में जिला पुस्तकालय की स्थापना व जिला के 61 अनुसूचित जाति विद्यालयों की मरम्मत कार्य की समीक्षा की गयी. डीएम ने इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को परियोजना को समय पर पूरा करते हुए प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version