बेलहर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी के लिए प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार ने शनिवार को बेलहर सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन सभागार में बांका एसपी डा. सत्य प्रकाश के साथ बांका एसडीओ अविनाश कुमार एवं बेलहर, कटोरिया चांदन के बीडीओ, सीओ तथा थानाध्यक्ष के साथ एक समीक्षा बैठक की. बैठक में तीनों प्रखंड में पड़ने वाले कच्ची कांवरिया पथ पर दी जाने वाली सरकारी सुविधा के साथ-साथ सरकारी धर्मशाला, पेयजल, शौचालय, बिजली, पानी, अतिक्रमण आदि के संबंध में जानकारियां ली गयी. साथ ही साथ कांवरिया पथ पर कांवरिया श्रद्धालुओं के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर तैयारियां शुरू करने के लिए सभी पदाधिकारी बैठक के बाद जिलेबिया मोड़ स्थित कांवरिया पथ से सूईया, कटोरिया होते हुए चांदन तक कांवरिया पथ की निरीक्षण करते हुए पहुंचे और किन-किन चीजों की कमियां है उसकी सूची तैयार करने तथा कांवरिया पथ पर शौचालय, पेयजल, धर्मशाला, यात्री शेड, कच्ची पथ आदि की वस्तु स्थिति का आकलन कर उसकी तैयारी प्रारंभ करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. मौके पर उपस्थित भवन निर्माण, सड़क निर्माण, पीएचइडी आदि विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि कांवरिया पथ पर दी जाने वाली सुविधाओं के लिए टेंडर एक-दो दिन के अंदर हो जायेगी. इसके बाद काम आरंभ कर दिया जायेगा. वहीं कांवरिया पथ निरीक्षण के क्रम में सभी पदाधिकारियों ने जिलेबिया मोड़ स्थित बन रहे नये थाना भवन का भी निरीक्षण किया. एसपी ने थाना भवन निर्माण कर रहे संवेदक को श्रावणी मेला प्रारंभ होने के पूर्व भवन निर्माण का कार्य पूरा कर हैंड ओवर करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है