26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने बैठक से अनुपस्थित बेलहर बीएओ का रोका वेतन, पूछा स्पष्टीकरण

डीएम ने बाराहाट प्रखंड कृषि पदाधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दो दिन के अंदर ईकेवावाईसी सत्यापन का निर्देश दिया

बांकाः डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को हुई. समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभाग की रिपोर्ट के साथ मौजूद रहे. डीएम ने सर्वप्रथम पीएम किसान पोर्टल से प्राप्त प्रखंड स्तर पर लंबित कुल आवेदनों की समीक्षा की, जिमसें पाया गया कि सबसे अधिक 331 आवेदन बाराहाट प्रखंड मे लंबित है. डीएम ने बाराहाट प्रखंड कृषि पदाधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दो दिन के अंदर ईकेवावाईसी सत्यापन का निर्देश दिया. जबकि, सभी 11 प्रखंडों में ईकेवाइसी सत्यापन से लंबित लाभुकों की कुल संख्या 4952 है, जिस पर सभी कृषि समन्वयकों को अगले तीन दिन के अंदर शतप्रतिशत सत्यापन का निर्देश दिया. साथ ही बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लंबित ईकेवाईसी की संख्या किन-किन कारणों से निष्पादन नहीं हुआ, इसका प्र्रतिवेदन 15 अक्टूबर तक जमा करने का निर्देश दिया. जिले में चल रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे में प्राप्त कुल प्लॉट की संख्या 113013 में सर्वेयर द्वारा पूर्ण किये गये सर्वे प्लॉट की संख्या 65350, सुपरवाईजर द्वारा अग्रसारित किये गये प्लॉट की संख्या 39598 है. प्रखंडवार समीक्षा के क्रम में सबसे कम अग्रसारित किये गये प्रखंड बाराहाट व फुल्लीडूमर को निर्धारित समय में अग्रसारित करने को कहा गया. बेलहर प्रखंड की समीक्षा प्रखंड कृषि पदाधिकारी की अनुपस्थिति के कारण नहीं हो सकी, जिस पर स्पष्टीकरण पूछते हुए माह अक्टुवर 2024 का वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश दिया गया. उद्यान के सहायक निदेशक को जिला स्तर पर प्राप्त कोल्ड स्टोरेज के आवेदन मंगलवार तक सत्यापन का निर्देश दिया गया. इसके उपरांत भूमि संरक्षण, पशुपालन, गव्य विकास एवं आत्मा से संबंधित सभी योजनाओं की समीक्षा की गयी व ससमय कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें