डीएम ने आधा दर्जन स्वास्थ्य पदाधिकारी व कर्मियों का रोका वेतन

डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:48 AM

बांका. डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को हुई. बैठक के दौरान संस्थागत प्रसव में रेफरल अस्पताल अमरपुर की उपलब्धि कम होने पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक का वेतन अगले आदेश तक रोक का निर्देश दिया गया. बीएमएसआइसीएल के निर्माण कार्य की समीक्षा के क्रम में 20 शय्या वाले फैब्रिकेटेड अस्पताल शंभुगंज, रजौन, बेलहर, बाराहाट, धोरैया व चांदन में किये गये कार्यों में पायी गयी कमियों व एप्रोच रोड सहित एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने की बात उप महाप्रबंधक को कहा गया. चतुर्थ एएनसी की उपलब्धि बौंसी, अमरपुर व चांदन की कम पायी गयी. संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को संबंधित एएनएम से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. गर्भवती महिलाओं को दिये जाने वाले 180 आयरन फोलिक एसीड टैबलेट का वितरण बेलहर, अमरपुर एवं शंभूगंज द्वारा कम किया गया है. जिसपर डीएम ने असंतोष जाहिर किया. संस्थागत प्रसव की समीक्षा के क्रम में रेफरल अस्पताल, अमरपुर एवं बौंसी का विगत माह की अपेक्षा संस्थागत प्रसव में कमी होने पर संबंधित संस्थान के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक का वेतन स्थगित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया. साथ ही कम उपलब्धि वाले क्षेत्र के आशा का प्रोत्साहन राशि का कटौती करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन को प्रत्येक दिन संध्या में विभिन्न संस्थागत प्रसव, दवा की उपलब्धता, टीकाकरण, एम्बुलेंस परिचालन, टीबी जांच, चिकित्सकों की उपस्थिति, परिवार नियोजन आदि का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करने का निर्देश दिया गया. एनीमिया वाले गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत उपचार करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी, सीएस डॉ अनिता कुमारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधकिारी डॉ योगेंद्र प्रसाद मंडल, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सोहेल अंजूम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह, जिला लेखा प्रबंधक अमरेंद्र कुमार आर्य सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद थे. टीबी मुक्त पंचायत योजना को बनाएं गतिशील टीबी कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांका, फुल्लीडूमर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रजौन का टीबी जांच काफी कम है. इस संदर्भ में संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रयोगशाला प्रावैधिकी को जांच बढ़ाने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. संचारी रोग पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रयोगशाला प्रावैधिकी, वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक का उपस्थिति लेना सुनिश्चित करें तथा टीबी मुक्त पंचायत योजना को गतिशील बनाते हुए आगामी एक माह में सभी प्रखंडों में चार-चार पंचायत को चिह्नित कर टीबी मुक्त बनाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version