बच्चों के साथ पंगत में बैठकर डीएम ने चखा एमडीएम का स्वाद
बच्चों के साथ पंगत में बैठकर डीएम ने चखा एमडीएम का स्वाद
बांकाः सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय कोरियंधा में तिथि भोजन का आयोजन शनिवार को किया गया. इसमें अतिथि के रूप में डीएम अंशुल कुमार सम्मिलित होकर बच्चों के साथ पंगत में बैठकर मध्यान भोजन का स्वाद लिया. इस आयोजन को लेकर उन्होंने विद्यालय प्रशासन की सराहना की. इसके बाद उन्होंने बच्चों के साथ संवाद भी स्थापित किया. बच्चों से उन्होंने विद्यालय में पढ़ाई के अलावा मिड-डे मिलकी गुणवत्ता पर बच्चों से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने विद्यालय के निरीक्षण पंजी में भी विद्यालय की प्रशंसा की. जानकारी हो कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यपक सरिता कुमारी की अगुवाई में इसका आयोजन किया गया. जबकि पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार सिंह का इस आयोजन में महत्पूर्ण सहयोग रहा. तिथि भोज में बच्चों को पूडी, सब्जी, खीर, रसगुल्ला आदि परोसा गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी कुंदन कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राज कुमार राजू, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, संजय कुमार यादव शामिल होकर बच्चों के साथ पंक्ति में बैठ कर भोजन ग्रहण किया. इसके बाद विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. बच्चों के बीच निबंध, भाषण आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अर्धवार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों बारी-बारी से कॉपी और कलम देकर पुरस्कृत किया. इस मौके पर जिला साधनसेवी उदयकांत झा, प्रखंड साधनसेवी मनोहर कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है