योग कार्यशाला में डीएम ने लिया हिस्सा, नियमित रूप से योग करने के लिए किया प्रेरित
योग को नियमित रूप से करना चाहिए.
बांका. जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर रविवार की सुबह शहर स्थित खेल भवन में आर्ट ऑफ लिविंग के स्वामी परम तेज जी द्वारा योग कार्यशाला का आयोजन किया गया. स्वामी जी द्वारा अबतक कुल 50 देशों में योग कार्यशाला किये जा चुके है. कार्यशाला में जिलाधिकारी के अलावा जिले के कई वरीय पदाधिकारियों व कर्मियों ने भाग लिया. कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिन प्रतिदिन के तनाव और खिंचाव के बीच खुश रहकर जीवन का आनंद लेना है. आर्ट ऑफ लिविंग एक तकनीक है, जिसके माध्यम से तनाव और चिंताओं को दूर कर जीवन में खुशी और आनंद लाने की कला सीखी जाती है. इस अवधारणा को मूर्त रूप देने के लिए डीएम स्वयं खेल भवन में सुबह पहुंचे और कार्यशाला में सभी आसनों को उनके द्वारा किया गया. आर्ट ऑफ लिविंग के स्वामी द्वारा बताया गये सभी आसनों को करने के पश्चात वहां उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को डीएम के द्वारा योग का महत्व समझाया और उन्हें सोमवार एवं मंगलवार को होने वाले कार्यशाला में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया. कहा कि योग से शरीर स्वस्थ रहता है, इसलिए योग को नियमित रूप से करना चाहिए. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी बबन कुमार को निर्देश दिया गया कि दो पालियों में योग करायें. ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है