डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों ने किया फूड बास्केट का वितरण

प्रखंड क्षेत्र के चिन्हित पांच टीवी मरीज को निक्षय मित्र के सहयोग से फूड बास्केट का वितरण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजीव कुमार के द्वारा किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 11:28 PM

बेलहर. प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के चिन्हित पांच टीवी मरीज को निक्षय मित्र के सहयोग से फूड बास्केट का वितरण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजीव कुमार के द्वारा किया गया. इस बार निक्षय मित्र के रूप में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजीव कुमार सिंह, प्रबंधक भारत भूषण चौधरी, डा. एसएन शुक्ला, स्वास्थ्य कर्मी सोमेश कुमार एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार थे. फूड बास्केट का वितरण टीवी मरीज लौढ़िया गांव की गुड़िया देवी, बरहरा गांव के गौतम कुमार, सवईजोर गांव के लखन मुर्मू, लिटवा गांव के मंगल बेसरा एवं झारउदी गांव के चूल्हा तांती को दिया गया.

बौंसी प्रतिनिधि के अनुसार,

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर लायंस क्लब और बौंसी के द्वारा बुधवार को सामाजिक सरोकार का कार्य किया गया. जिसके तहत टीवी के मरीजों को 6 महीने तक पौष्टिक आहार देने की बात कही गयी. मालूम हो कि लायंस क्लब ऑफ बौंसी पिछले 25 वर्षों से जन सेवा का कार्य करती आ रही है, इसी कड़ी में गांधी जयंती के अवसर पर नि-क्षय मित्र कार्यक्रम जिसमें जो भी टीवी के मरीज हैं उनको छह महीने तक हर महीने तक पौष्टिक आहार मिलना सुनिश्चित हो इसके लिए क्लब के 20 मेंबर ने उनकी जिम्मेदारी उठाई है. इस मौके पर रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी लायन डा. संजीव कुमार, लायंस क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार साह, सचिव पंकज कुमार दास, कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार झा, राजीव कुमार सिंह, मनीष केडिया, पंकज अग्रवाल, डा. ऋषिकेश सिन्हा, सौरभ चौधरी, डा. आरके पोद्दार, लॉयन डा. भगवान दास, देवाशीष पांडे, सुमित सुमन, आनंद जी, कौतुक बजाज, शारदा रंजन झा, मनीष भुवानिया, डा. प्रमोद कुमार, पप्पू चौधरी, आशीष सर्राफ सहित अन्य मौजूद थे.

बांका/रजौन प्रतिनिधि के अनुसार,

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन में बुधवार को नि-क्षय मित्रों के द्वारा कुल 7 यक्ष्मा रोगियों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया गया. मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ब्रजेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिन्हित सात यक्ष्मा (टीबी) रोगियों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक अल्पना, ओड़हारा पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह, समाजसेवी प्रशांत कुमार उर्फ गुड्डू चौधरी, वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक शिवरंजन कुमार, बीसीएम विष्णुदेव कापरी सहित कई लोग उपस्थित थे.

धोरैया प्रतिनिधि के अनुसार,

गांधी जयंती के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में टीवी मरीजों को निक्षय मित्र बनकर गोद लिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. श्यामसुंदर दास ने बताया कि प्रखंड के आधे दर्जन चिन्हित टीवी मरीजों को गोद लेने की कवायद प्रारंभ की गयी. बताया गया की 6 माह तक इन मरीजों को दवा एवं पौष्टिक आहार दिया जायेगा. इसको लेकर प्रखंड प्रमुख रंजू देवी, समाजिक कार्यकर्ता आलोक कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम, एएनएम तथा प्रधान सहायक द्वारा एक-एक मरीज को गोद लिया गया. बताया गया कि सभी मरीजों को चावल, आटा, तेल, हॉर्लिक्स, सोयाबीन, नमक, आलू, अंडा आदि मुहैया कराया जायेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति व जनप्रतिनिधि भी निश्चय मित्र बनकर टीवी मरीजों को गोद ले सकते हैं. इनमें थाना क्षेत्र के बटसार, लौंगाय, सिंगारपुर, अस्सी तथा चंदाडीह गांव के मरीज शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version