नो इंट्री में प्रवेश करने वाले दर्जनों वाहनों पर लगा जुर्माना

यातायात पुलिस द्वारा शहर में लगातार अभियान चलाकर की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:55 PM

बांका. यातायात पुलिस के द्वारा शहर में लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में गत बुधवार को यातायात के इंस्पेक्टर संजय कुमार सत्यार्थी के नेतृत्व में साजेंट प्रमोद कुमार ने शहर में अभियान चलाकर नो इंट्री नियम का उल्लंघन करने वाले दर्जनों ट्रक सहित अन्य वाहन पर कार्रवाई करते हुए ऑनलाईन पेंडिंग चालान काटा. इस संबंध में इंस्पेक्टर ने कहा कि सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाया गया है. इसको लेकर सभी मार्ग में यातायात नियम को लेकर बोर्ड भी लगाया गया है. लेकिन कुछ दिनों से यहां बड़े वाहन चालक के द्वारा मनमाने तरीके से नियम का उल्लंघन कर समय से पहले शहर में वाहनों का प्रवेश कर देते है. जिसे लेकर शहर में जाम लग जाता है. इसी को देखते हुए पूरे दिन शहर में अभियान चलाकर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करते हुए पेंडिंग चालान को काटा गया. जिसमें करीब 1 लाख 1 हजार रुपये का दर्जनों वाहनों से पेंडिंग चालान को काट गया है. इस मौके पर सिपाही सुपेदर सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

प्रेमी युगल को पुलिस ने किया बरामद

बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से गायब एक प्रेमी युगल को पुलिस ने बरामद किया है. बताया जा रहा है कि गत सप्ताह उक्त गांव से एक प्रेमी युगल शादी के नियत से गायब हो गया था. जिसे लेकर लड़की के परिजनों ने सदर थाना में एक लिखित आवेदन दिया था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त प्रेमी युगल को बरामद कर लिया है. इसके साथ आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version