डीएम के समक्ष नगर पंचायत के पेयजल संकट पर नहीं हो सकी चर्चा

पेयजल संकट पर नहीं हो सकी चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 11:35 PM

अपुनस्थित कार्यपालक पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण, रोका गया वेतन

प्रतिनिधि, कटोरिया

कटोरिया नगर पंचायत अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचइडी के जलमीनार से बाजार व प्रखंड कॉलोनी क्षेत्र में पिछले तेरह दिनों से वाटर सप्लाई पूरी तरह से ठप है. लेकिन गत गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में डीएम अंशुल कुमार द्वारा पेयजल संकट को लेकर आयोजित समीक्षात्मक बैठक में कटोरिया नगर पंचायत क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट पर चर्चा नहीं हो सकी. चूंकि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अतीश कुमार ना सिर्फ बैठक से अनुपस्थित रहे, बल्कि डीएम की बैठक के समय उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ पाया गया. डीएम अंशुल कुमार ने कटोरिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अतीश कुमार से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए तत्काल वेतन पर भी रोक लगा दी है. विदित हो कि गुरुवार को समीक्षात्मक बैठक के दौरान डीएम ने जब कटोरिया नगर पंचायत में पेयजल की स्थिति जाननी चाही, तो कार्यपालक पदाधिकारी बैठक में उपस्थित ही नहीं थे. जब उन्हें कॉल लगवाया गया, तो उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आया. जबकि जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार किसी भी पदाधिकारी को मोबाइल स्विच ऑफ नहीं रखने को कहा गया है. इधर पीएचइडी के जलमीनार से तेरह दिनों बाद भी वाटर सप्लाई शुरू नहीं होने से कटोरिया बाजार एवं प्रखंड कॉलोनी क्षेत्र में पेयजल को लेकर लोगों में त्राहिमाम मचा हुआ है. पेयजल संकट की गंभीर स्थिति में जार में भरकर पानी बेचने वालों की चांदी कट रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version