अमरपुर. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 बनहारा तांती टोला में विगत पांच दिन पूर्व वाटर स्टैंड पोस्ट की टंकी फटने से वार्ड में पेयजल संकट गहरा गया है. वार्डवासी पेयजल के लिए परेशान है. आक्रोशित वार्डवासियों ने संवेदक पर घटिया टंकी लगाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को पानी टंकी के समीप जमकर प्रदर्शन किया. मौके पर ग्रामीण वीणा देवी, जितनी देवी, रेखा देवी, खुशबु देवी, सोनी देवी, सुलेखा देवी, रेशमी देवी, फुतकी देवी, चांदनी देवी, अमीत तांती, सुशीला देवी आदि ने बताया कि योजना संख्या 2023-24 के तहत दो लाख 75 हजार की लागत से वार्ड में वाटर स्टेट पोस्ट का निर्माण किया गया था. सैकड़ों का संख्या में वार्डवासी वाटर स्टैंड पोस्ट में लगे टंकी से पीने की पानी लेते थे. पांच दिन पूर्व अचानक पानी की टंकी फटकर चकनाचूर हो गयी. वार्ड में करीब 45 घर है, जिसकी आबादी करीब पांच सौ है. टंकी फटने से वार्डवासियों के बीच पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. प्रदर्शनकारी वार्डवासियों ने नगर प्रशासन से क्षतिग्रस्त टंकी की जगह नये टंकी लगाने की मांग की है. कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी मामले को लेकर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय में गत दिनों हुये तोड़फोड़ मामले में टंकी टूटने की घटना भी शामिल है. जेई को जांच का निर्देश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद नयी टंकी लगा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है