– शिकायत के बाद भी विभाग उदासीन शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र में हर घर जल योजना के तहत बने जल मीनार की स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है. जिसको लेकर दो दर्जन से भी ज्यादा गांव में पेयजलापूर्ति की स्थिति ठीक नहीं है. स्थिति यह है कि लगातार शिकायत के बाद भी पीएचइडी विभाग के पदाधिकारी पेयजलापूर्ति बेहतर ढंग से बहाल करने में गंभीर नहीं है. जिसको लेकर लोगों में पीएचइडी विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कसबा, मिर्जापुर पौकरी, परमानंदपुर, करसोप समेत दर्जनों पंचायत के तीन दर्जन से ज्यादा वार्ड के जल मीनार पर पानी की टंकी गिरकर ध्वस्त हो गयी है, तो कहीं मोटर खराब है. जिसको लेकर लोगों को पेयजलापूर्ति का लाभ बेहतर ढंग से नहीं मिल पा रहा है. जिससे कई गांव में पानी की किल्लत से लोग परेशान हो रहे हैं. क्षेत्र के कसबा पंचायत के वार्ड संख्या 4 गोलापर बंजरगवली स्थान के समीप आधे दर्जन ग्रामीणों के द्वारा पेयजलापूर्ति नहीं होने के कारण विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं ग्रामीण विनय प्रसाद, रंजीत कुमार, हिरामन चौधरी, ललिता कुमारी, गौतम भगत, सत्यनारायण भगत, कुलदीप चौधरी, मुन्ना चौधरी, अंजु देवी सहित अन्य ने बताया कि लगभग दो महीने से जलापूर्ति नहीं हो रही हैं. इसको लेकर पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य पदाधिकारियों को भी कहा गया, लेकिन आज तक जलापूर्ति नहीं हो पाया है. जिस कारण हमलोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है. वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रौनक कुमार झा से करते हुए जलमीनार पर पानी का टंकी लगाकर पेयजलापूर्ति बहाल करने की मांग की. मालूम हो कि चार माह पूर्व आई तेज आंधी के कारण दर्जनों जल मीनार पर लगा टंकी गिरकर ध्वस्त हो गया था. जिसके कारण आज तक उस जलमीनार पर नई टंकी लगाने का कार्य पीएचइडी विभाग के द्वारा नहीं की गयी है. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रौनक कुमार झा ने बताया कि क्षेत्र में तीन दर्जन जल मीनार से पेयजलापूर्ति का लाभ सही तरीके से लोगों को नहीं मिल पा रहा है. इसकी जानकारी पीएचइडी विभाग के पदाधिकारी को देकर नई टंकी लगवाने व पेयजलापुर्ति शुरू कराने का प्रयास करेंगे. वहीं विभाग के कनीय अभियंता रमेश कुमार द्वारा बताया गया कि विभाग सभी जलमीनार से सुचारू रूप से जलापूर्ति करने को लेकर प्रत्यनशील हैं. जल्द ही सभी जगहों पर पेयजल आपूर्ति किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है