लहोरिया गांव के वार्ड नंबर 10 में बनाये गये वॉटर टावर से पेयजलापूर्ति है बाधित
लहोरिया गांव के वार्ड नंबर 10 में बनाये गये वॉटर टावर से पेयजलापूर्ति है बाधित
विभागीय पदाधिकारी नहीं लेते रुचि धोरैया. प्रखंड क़े पैर पंचायत अंतर्गत लहोरिया गांव क़े वार्ड 10 में पीएचईडी विभाग द्वारा बनाये गये वाटर टावर से पिछले करीब तीन माह से पानी की आपूर्ति ठप है. पानी की आपूर्ति ठप रहने से ग्रामीणों क़े बीच घोर समस्या उत्पन्न हो गयी है. पिछले तीन माह से पानी की आपूर्ति ठप रहने की जानकारी पीएचईडी विभाग क़े कनीय अभियंता से लेकर सहायक अभियंता व कार्यपालक अभियंता को आवेदन दिये जाने क़े साथ ही धोरैया बीडीओ को भी आवेदन दिया गया था, लेकिन किसी क़े द्वारा बंद पड़े पानी की आपूर्ति शुरू कराने को लेकर पहल नहीं किया गया. जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि हो रही परेशानी क़े निदान को लेकर विभाग क़े अधिकारी को फोन भी किया जाता है, लेकिन किसी क़े द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. आवेदन देने वालों मे रामविलाश यादव, निरंजन यादव, ईश्वर यादव, राजेंद्र यादव, रुपेश कुमार आदि द्वारा बताया गया कि गांव क़े करीब पांच सौ तक की आबादी नल जल योजना पर निर्भर है, लेकिन तीन माह से ठप पड़े पानी की आपूर्ति से ग्रामीण परेशान हो चुके हैं और विभाग नजर बंद किये हुए है. पीएचईडी विभाग क़े लचर व्यवस्था क़े कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संदर्भ में सहायक अभियंता नीतीश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है. जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है