Loading election data...

बिजली पोल में जुगाड़ गाड़ी टकराने से चालक की मौत

थाना क्षेत्र के माताथान के समीप हुई दुर्घटना

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 11:22 PM

फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र के माताथान के समीप सड़क किनारे एक बिजली पोल में जुगाड़ गाड़ी के टक्कर होने से चालक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक चालक अमरपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया मैनमा गांव निवासी झाड़ी ठाकुर (35) पिता नकुल ठाकुर फुल्लीडुमर बाजार में व्यवसायी राजेश कुमार के किराना दुकान में मजदुरी करता था. किसी आवश्यक कार्य से वह जुगाड़ गाड़ी लेकर माताथान रोड जा रहा था. इसी दौरान अचानक जुगाड़ गाड़ी सड़क किनारे एक बिजली पोल से टकरा गयी. जिससे वह गिरकर अचेत हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उक्त चालक को इलाज के लिए फुल्लीडुमर अस्पताल लाया गया. जहां डॉ राजेश कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते मृतक की पत्नी रेणु देवी सहित अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे. जहां परिजनों के चीख पुकार से पूरा अस्पताल गमगीन हो गया. परिजनों ने घटना की सूचना फुल्लीडुमर थाना को दिया. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गये है. परिजनों ने बताया कि मृतक को तीन पुत्री पूजा कुमारी, काजल कुमारी व आंचल कुमारी एवं एक पुत्र दीनबंधु कुमार है. सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

चापाकल पर स्नान करने के दौरान पैर फिसलने से एक व्यक्ति की मौत

फुल्लीडुमर. खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत खजाना गांव में चापाकल पर स्नान करने के दौरान पैर फिसल जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गांव के शुकर मंडल (45) पिता सूजजू मंडल अपने घर के पास चापानल पर स्नान करने गया था. इसी दौरान अचानक पैर फिसल जाने से वह गिरकर बेहोश हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर लाया. जहां डॉ राकेश कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक को तीन पुत्र एवं पांच पुत्री है. मृतक मजदुरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उनकी मौत होने के बाद परिजनों के उपर गमों का पहाड़ टूट पड़ा. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बाद में परिजनों ने मृतक के शव को लेकर अपने घर चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version