ट्रैक्टर से दबकर चालक हुआ जख्मी
जख्मी की पहचान राम नगर निवासी विभीषण मंडल के रूप में हुई है.
बांका. शहर के रामनगर मोहल्ला में ट्रैक्टर के नीचे दबने से ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से जख्मी हाे गया. जख्मी की पहचान राम नगर निवासी विभीषण मंडल के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विभीषण मंडल ट्रैक्टर पर सवार था. इसी बीच ट्रैक्टर काे स्टार्ट करने के बाद वे असंतुलित हाेकर नीचे गिर गया और ट्रैक्टर आगे बढ़ने लगा. इस दौरान विभीषण मंडल ट्रैक्टर के नीचे दब गया
सड़क दुर्घटना में युवक घायल
बांका. बांका-कटाेरिया मुख्य मार्ग स्थित विजयनगर के समीप सड़क दुर्घटना में युवक जख्मी हाे गया. जख्मी की पहचान हरपुर गांव निवासी कन्हाय शर्मा के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में जख्मी का प्राथमिक उपचार कराया गया. जख्मी के भांजा दीपक कुमार ने बताया कि वे बाइक से बांका की ओर जा रहा था. इसी दाैरान सड़क किनारे बालू पर अचानक बाइक अनियंत्रित हाेकर पलट गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल कन्हाय को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने उसका प्राथमिक उपचार किया.पारिवारिक विवाद में युवक ने खाया कीटनाशक
बांका. सदर थाना क्षेत्र के पिडराैन गांव में पारिवारिक विवाद में कीटनाशक खाने से युवक की तबीयत बिगड़ गयी. युवक की पहचान पिडराैन गांव निवासी रेबू यादव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, पारिवारिक विवाद हाेने के बाद गुस्से में रेबू यादव ने कीटनाशक खा ली. अचानक जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, ताे परिजनाें ने आनन-फानन में उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.. चार शराब कारोबारी गिरफ्तार
बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर चार शराब के धंधेबाजों काे गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न जगहाें पर उत्पाद टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. इसी दाैरान बांका के रामपुर से कारू यादव, हेठसाेनारी गांव से हरदेव दास, कटाेरिया से निवासी फूलदेव यादव व गिनीलाल मुर्मू काे शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार उक्त सभी धंधेबाजों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है