बाइक पलटने से चालक हुआ जख्मी

बाइक पलटने से चालक हुआ जख्मी

By SHUBHASH BAIDYA | March 31, 2025 9:48 PM

फोटो 31 बांका 61 अस्पताल में इलाजरत जख्मी. अमरपुर. इंग्लिशमोड़-पुनसिया मार्ग पर जैष्ठोर पुल के समीप बाइक पलटने से चालक जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अस्पताल को दिया. एंम्बुलेंस वाहन की मदद से जख्मी बाइक चालक पवई गांव निवासी धीरज कुमार को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक दिवाकर सिंह के द्वारा जख्मी चालक का प्राथमिक उपचार किया गया. अस्पताल में इलाजरत जख्मी चालक ने बताया कि वे बाराहाट अस्पताल में अवस्थित एक्सरे सैंटर पर कार्यरत है. प्रतिदिन कि भांति सोमवार की सुबह वे अपनी बाइक लेकर बाराहाट अस्पताल जा रहा था. इसी क्रम में उक्त पुल के समीप बीच सड़क पर मवेशी दौड़ गया. जिसे बचाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. जख्मी चालक का उपचार कर रहे चिकित्सक ने बताया कि जख्मी चालक का स्थिति खतरे से बाहर है. करेंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम अमरपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशवाहा टोला भलुआर गांव के समीप अवस्थित उत्तर हरचंडी बहियार में सोमवार को मुंग की फसल का पटवन करने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक भलुआर गांव निवासी भूषण साह का 40 वर्षीय पुत्र गुलाब साह था. मामले को लेकर ग्रामीणो ने बताया कि सोमवार को गुलाब साह अपने खेतो में लगे मुंग फसल को मोटर के द्वारा पटवन कर रहा था. तभी अचानक वे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर मूर्छित हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में मुर्छित युवक को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक अपूर्व अमन सिंह ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत का सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है