अमरपुर. शहर स्थित बस स्टैंड चौक के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत तरैया गांव निवासी रामचंद्र पंडित अपने भाई निरज पंडित के साथ रविवार को बाइक से अमरपुर आलोक प्रिंटर मिस्त्री के पास आ रहा था. बस स्टैंड चौक के समीप बांका की ओर जा रहे बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में धक्का मार दिया. घटना में रामचंद्र पंडित जख्मी हो गया. स्थानीय लोगो की मदद से जख्मी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां डॉ. अमीत कुमार शर्मा ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है