ऑटो लाइन में लगाने के विवाद में चालक की हत्या

ऑटो लाइन में लगाने के विवाद में चालक की हत्या

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 11:42 PM

हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर 3 घंटे रहा सड़क जाम रजौन.भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर शनिवार की अहले सुबह ऑटो को लाइन में लगाने को लेकर हुए विवाद में अज्ञात लोगों ने सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर चालक की हत्या कर दी है. मृतक चालक की पहचान खिड्डी गांव निवासी उपेंद्र यादव के पुत्र विनोद यादव (35) के रूप में हुआ है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने करीब तीन घंटे भागलपुर- हंसडीहा मार्ग को राजावर चौक के पास जाम कर आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी व उचित मुआवजा की मांग करते हुए हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार व थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण व परिजन मानने को तैयार नहीं हुए. बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मुकेश सिंह उर्फ विनोद सिंह की पहल पर आरोपी की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. जाम हटते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. जानकारी के अनुसार ऑटो चालक विनोद यादव का एक सप्ताह पूर्व ऑटो को लाइन में लगाने को लेकर अज्ञात लोगों के साथ विवाद हुआ था. उस दिन तो मामला शांत हो गया. लेकिन अज्ञात लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और मौके की तलाश करने लगे. शनिवार की सुबह विनोद यादव राजावर से अमरपुर जाने वाली सड़क पर सुबह ऑटो को लाइन में खड़ा कर वाहन में ही सो गया. इसी दौरान वहां अज्ञात लोग पहुंचे और विनोद यादव को ऑटो में सोया हुआ देखकर उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया. कुछ देर बाद अन्य ऑटो चालक अपने वाहन को लाइन में खड़ा करने पहुंचे तो विनोद को सोया देखकर जगाने लगे. जगाने के दौरान खून से लथपथ देखकर वहां हो हल्ला करने लगा. हो हल्ला को सुनकर राजावर चौक व खिड्डी गांव के लोग मौके पर पहुंचे. वहां विनोद की हत्या की खबर परिजनों व पुलिस को दिया. परिजनों के घटनास्थल पर पहुंचते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और मुख्य मार्ग को बांस बल्ला से जाम कर दिया. बताते चले की उपेंद्र यादव को तीन पुत्र है. मृतक विनोद यादव सबसे बड़ा पुत्र था. मृतक अपने पीछे माता-पिता तथा पत्नी रिंकू देवी, तीन पुत्री व एक पुत्र को पीछे छोड़ गया है. विनोद ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. विनोद की मौत से परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. क्या कहते है थानाध्यक्ष – थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि ऑटो लगाने के विवाद में चालक की हत्या हुई है. हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. हत्या को लेकर पुलिस हर पहलुओं की जांच कर रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version