बाराहाट बाजार से दवा व्यवसायी के अपहरण को लेकर सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

बाराहाट मुख्य बाजार से पिछले दो दिनों से एक दवा कारोबारी के अपहरण की आशंका को लेकर चर्चा जोरों पर है. हालांकि इस मामले में अभी तक पीड़ित पक्ष के द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत पुलिस से नहीं की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 12:17 AM

बाराहाट.बाराहाट मुख्य बाजार से पिछले दो दिनों से एक दवा कारोबारी के अपहरण की आशंका को लेकर चर्चा जोरों पर है. हालांकि इस मामले में अभी तक पीड़ित पक्ष के द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत पुलिस से नहीं की गयी है. लेकिन बाजार में इस बात को लेकर भी चर्चा है कि जिला के दो बड़े पुलिस पदाधिकारी को दवा व्यवसायी के मोबाइल से ही अपहरणकर्ताओं से बात हुई है. जिसमें फिरौती के लिए बड़ी राशि की मांग की बात सामने आयी है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं है. वहीं दूसरी ओर जब इस मामले में पुलिस पदाधिकारी ने दवा कारोबारी के परिवार के सदस्यों से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनके परिजनों के द्वारा पुलिस से कोई मदद नहीं लेने की बात बतायी जा रही है. हालांकि घटना के बाद से परिजन काफी डरे व सहमे हुए हैं. सूत्र बताते हैं कि अपहरण के बाद से दवा कारोबारी के छोड़ने के एवज में अपहरणकर्ताओं के द्वारा करीब 25 लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी हैं. फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी गयी है. उधर पूरे मामले में पुलिस भी बड़ी ही सावधानी से अपनी कदम रख रही है. एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस की हर बिंदुओं पर निगाह बनी हुई हैं. पुलिस अपने तरीके से जांच पड़ताल कर रही है. वर्तमान समय में पीड़ित पक्ष के द्वारा कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version