शाम होते ही नशा करने व बेचने वाले हो जाते हैं सक्रिय
शाम होते ही नशा करने व बेचने वाले हो जाते हैं सक्रिय
पंजवारा. थाना क्षेत्र के आस-पास गांव में आये दिन शाम होते ही नशा करने और बेचने वाले सक्रिय हो जाते हैं. जहां देसी महुआ से लेकर अंग्रेजी शराब व गांजा गुटखा सिगरेट आसानी से मिल जाता है. नशीला पदार्थ बेचने वाले नशेड़ियों को खाने की सामग्री भी उपलब्ध कराते हैं. नशा के कारण क्षेत्र के युवा बर्बाद हो रहे हैं. जिससे उनके अभिभावक भी परेशान हैं. बताया जाता है कि पंजवारा बिहार झारखंड चेक पोस्ट के समीप,धोरैया थाना क्षेत्र के रंगगांव, पंजवारा सती स्थान,हरिपुर लखपुर,सबलपुर सहित कई टोला व मोहल्ले हैं जहां शाम होते ही महफिल सज जाती है. जिसके बाद नशे में चौक-चौराहे पर एक दूसरे को गाली-गलौज करते है. वहीं थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि ऐसी गतिविधि की जानकारी नहीं है. फिर भी मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है