फुल्लीडुमर. खेसर पुलिस ने गुप्त सूचना पर खेसर बाजार में नशे में धुत उत्पात मचा रहे एक शराबी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने बताया कि गिरफ्तार शराबी कन्हैया शर्मा विश्वकर्मा टोला का निवासी है. नशे में धुत होकर वे आने-जाने वाले लोगों के साथ गाली-गलौज कर रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद अस्पताल में उसका मेडिकल जांच कराया गया. जांच में उनके शरीर में अल्कोहल की पुष्टि पायी गयी. इसके बाद उसे आर्थिक जुर्माना भुगतान के लिए बांका न्यायालय भेज दिया. — फसल चराने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, मामला पहुंचा थाना फुल्लीडुमर. खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत पथलकुडिया गांव में मवेशी के द्वारा फसल चराने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. मामले को लेकर दोनों पक्ष खेसर थाना पहुंचे और एक दूसरे के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया. प्रथम पक्ष के चतुरी यादव ने गांव के ही छबिलाल यादव, जितेंद्र यादव, छोटू कुमार व जितनी देवी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. कहा है कि मारपीट के दौरान मुझे बचाने आये छोटा भाई राकेश कुमार को भी मारकर जख्मी कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के छबिलाल यादव ने राकेश यादव, सनोज यादव, चतुरी यादव व मनोज यादव पर गाली गलौज, लाठी व डंडे से पीटने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. नामजद सभी अभियुक्त घर छोड़कर फरार है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है