-छठ महापर्व में मायके जाने से पहले सुनीता ने उठाया खौफनाक कदम
पति राजेश यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह वह खेत पर चला गया था. घर में पत्नी सुनीता देवी की सास से कुछ बातों पर कहासुनी हुई थी. जिसमें शाम करीब चार बजे वह अपने मासूम पुत्र को लेकर घर से निकल गयी थी. घर लौटने पर काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. पति ने बताया कि पत्नी छठ पर्व को लेकर अपने मायके जाने की जिद कर रही थी. उसे दो दिनों बाद पहुंचाने की बात कही थी. इधर मृतका की मां ने बताया कि पुत्री को लेने भाई को भेजते, तब वह मायके आती. मंगलवार की सुबह सूर्योदय से पहले ही अमंगल खबर मिली. ग्रामीणों द्वारा पटरी पर मां व बेटा का क्षत-विक्षत शव तेलियाबांध के समीप रेल पटरी पर देखा गया.
-कटोरिया थाना व आरपीएफ के अधिकारी रहे मौजूद ट्रेन से कटकर मां व बेटा की हुई मौत की घटना की सूचना पर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, पुअनि रितेश कुमार सिंह, अश्विनी कुमार, सअनि उपेंद्र तिवारी, आरपीएफ के भागवत प्रसाद, मो सुहैल आदि दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.-पीड़ित परिजनों में मचा रहा कोहराम
इस हृदयविदारक घटना को लेकर पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतका की मां सरस्वती देवी, भाई रंजन कुमार, खुशबू कुमारी आदि का रो-रोकर बुरा हाल रहा. इधर घटनास्थल पर पहुंचे कटोरिया नगर पंचायत के उपचेयरमैन प्रतिनिधि फकरे आलम, भाजपा मंडल अध्यक्ष ज्योतिष मंडल, पंसस पवन कुमार, पूर्व मुखिया नीरज कुमार आदि ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना भी दी.
-सोलह माह पूर्व तीन आदिवासी युवकों की कटकर हुई थी मौत कटोरिया के पपरेवा जंगल के तेलियाबांध के समीप ही गत 17 जुलाई 2023 की सुबह करीब सवा पांच बजे अगरतल्ला-देवघर एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर उदयपुरा गांव के आदिवासी टोला के तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी थी. जिसमें माणिकलाल मुर्मू, अरविंद मुर्मू व सीताराम मुर्मू शामिल हैं. श्रावणी मेला में डाक बमों की सेवा कार्य से लौटने के बाद रेल पटरी पर ही सुस्ताने के दौरान तीनों युवकों को नींद लग गयी थी. जिससे उक्त हादसा हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है