शंभुगंज. दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एसपी डा. सत्यप्रकाश ने बुधवार को थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर तिलडीहा दुर्गा मंदिर परिसर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों सहित पुलिस कर्मीयों को ब्रीफिंग करते हुए कर्तव्य का पाठ पढ़ाया है. मौके पर मेला की विधि व्यवस्था बेहतर ढ़ंग से बना रहे. इसको लेकर मेले में प्रतिनियुक्त प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया. कहा कि सभी अपने अपने जगहों पर समयानुसार तैनात रहेंगे. सभी वाहनों का पार्किंग रामचुआ मैदान में कराना है. वहीं वरीय पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल सहित मीडिया, पत्रकारों के वाहन के लिए तिलडीहा गांव के पास बगीचे में पार्किंग स्थल बनाया गया है. एसपी ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई तय है. ऐसे में किसी प्रकार की चूक न हो इसका पूरा ख्याल रखना है. वहीं एसडीओ अविनाश कुमार व एसडीपीओ बिपिन बिहार ने भी विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी पुलिस कर्मियों को कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया. इस दौरान बेरीकेटिंग का प्रतिपालन, कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना कराने सहित अन्य गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी. उधर बिजली, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं पर बल दिया गया. इस मौके पर सभी सेक्टर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी स्थानीय पदाधिकारी बीडीओ नीतीश कुमार, सीओ जुगनू रानी, थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी सिया भारती सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है