शहर में जहां-तहां लगे दो दर्जन वाहनों का कटा इ-चालान, 30 हजार वसूला गया जुर्माना.

गांधी चौक के पास नो पार्किंग जोन बनाया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 6:44 PM

बांका. शहर को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर नगर प्रशासन व यातायात पुलिस ने लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को शहर के गांधी चौक, शिवाजी चौक, बस स्टैंड आदि जगहों पर नो पार्किंग में वाहन लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई की है. इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन, यातायात डीएसपी निरज कुमार के अलावे सार्जेंट प्रमोद कुमार ने नो पार्किंग में लगे वाहन पर कार्रवाई की. इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि चौक-चौराहों, कचहरी कैंपस एवं सड़क पर बिना पार्किंग जोन में बाइक व चार पहिया वाहन खड़े करने वाले लोगाें के विरुद्ध यह अभियान चलाया. इस दौरान विभिन्न स्थानों पर खड़ा करीब 24 चार पहिया एवं दो पहिया वाहन का एचएचडी मशीन के माध्यम से इ-चालान काट कर लगभग 30 हजार रुपये राजस्व की वसूली की. आगे उन्होंने कहा कि गांधी चौक के पास नो पार्किंग जोन बनाया गया है. जहां वाहन लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद भी कई वाहन चालक अपने वाहन को नो पार्किंग जोन में लगा देते है. जिसके चलते लगातार चौक के समीप जाम की समस्या उत्पन होती है. इसी को देखते हुए कार्रवाई की गयी है. मौके पर यातायात के सिपाही धनंजय कुमार, विक्रम कुमार, ज्योति कुमारी व निकिता कुमारी, पटेल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version