बांका में जल्द शुरु होगी ई-निबंधन, घर बैठे जमीन की होगी रजिस्ट्री
बांका और अमरपुर निबंधन कार्यालय में जल्द ही ई-निबंधन की सुविधा लागू कर दी जायेगी.
– अगले माह ई-रजिस्ट्रेशन से संबंधित साॅफ्टवेयर हो जायेगा एक्टिव प्रभात खबर-खास नवनीत, बांका: अब जमीन की रजिस्ट्री के लिए बार-बार निबंधन कार्यालय का चक्कर या लाइन में लंबा वक्त इंतजार नहीं करना होगा. नयी व्यवस्था के तहत घर बैठे ही जमीन, मकान आदि अचल संपत्ति का निबंधन कर सकते हैं. बांका और अमरपुर निबंधन कार्यालय में जल्द ही ई-निबंधन की सुविधा लागू कर दी जायेगी. ई-निबंधन से संबंधित नये साॅफ्टवेयर को अगले महीने एक्टिव कर दिया जायेगा. ज्ञात हो कि इससे पहले सूबे 15 निबंधन कार्यालयों में इसकी शुरुआत हो गयी है. दूसरे फेज में बांका और उसके बाद अमरपुर में नयी व्यवस्था लागू कर दी जायेगी. ई-निबंधन की सुविधा के बाद निबंधन कार्यालय में लगने वाली अनावश्यक भीड़ में कमी होगी. लोगों को राहत मिलेगी. नयी व्यवस्था को लेकर कर्मियों का प्रशिक्षण व कातिब सहित जनता के बीच जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किया जायेगा.
ऑनलाइन ई-चालान होगा जमा, मनचाहा समय की मिलेगी छूट
नयी व्यवस्था के तहत लाभ लेने के लिए विभागीय वेबसाइट पर सर्वप्रथम ई-रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद क्रेता-विक्रेता का डिटेल, जमीन से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी. साथ ही जमीन का लोकेशन भी देना होगा ताकि जरुरत पर विभागीय स्तर पर भौतिक जांच कर आवश्यक सत्यापन किया जा सके. शुल्क भी ऑनलाइन भुगतान हो जायेगा. भूखंड की तस्वीर आदि भी अपलोड करना होगा. उसके बाद निबंधन कार्यालय में गवाही व बायोमैट्रिक से संबंधित कार्य पूरा करने के लिए मनचाहा समय प्राप्त कर सकते हैं.—————-
नयी व्यवस्था के तहत ई-निबंधन की सुविधा जिलेवासियों को जल्द प्रदान की जायेगी. अब लोग घर बैठे जमीन का निबंधन सुनिश्चित करा सकते हैं. ऑनलाइन शुल्क भी भुगतान कर पायेंगे. केवल बायोमैट्रिक व गवाही के लिए आवेदन के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त तिथि पर आना होगा. नयी व्यवस्था से निबंधन कार्यालय व आम लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी.हेमंत कुमार, अपर जिला निबंधन पदाधिकारी, बांकाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है