शांति व सौहार्द वातावरण में मनायी गयी ईद उल अजहा, अकीकतमंदों ने समाज व देश के लिए मांगी खुशहाली की दुआ
हर्षोल्लास के साथ बकरीद त्योहार मनाया गया. शहर के बाबूटोला स्थित ईदगाह, जामा मस्जिद, खडिहारा, मसुरिया, चुरैली विदाडीह, पोखरिया सहित अन्य जगहों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा करते हुए अल्लाह की इबादत की
बांका.जिले में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ बकरीद त्योहार मनाया गया. शहर के बाबूटोला स्थित ईदगाह, जामा मस्जिद, खडिहारा, मसुरिया, चुरैली विदाडीह, पोखरिया सहित अन्य जगहों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा करते हुए अल्लाह की इबादत की. सुबह 7 बजे बाबूटोला स्थित ईदगाह में इमाम के द्वारा नमाज अदा कराया गया. जबकि शहर के जामा मस्जिद में 7.30 बजे नमाज अदा की गयी. जिसमें परिवार के सदस्य सहित बच्चें भी सज धजकर नमाज अदा करने पहुंचे और देश में खुशहाली, अमन चैन व तरक्की की दुआ की गयी. इसके बाद कुर्बानी दी गयी. इस दौरान बच्चें, युवा और बड़े-बुजुर्ग सभी ने एक-दूसरे के घर जाकर बकरीद की बधाई दी. खासकर युवाओं में अत्यधिक उत्साह नजर आया. इस दौरान युवाओं सहित बच्चों फोटो खींचकर सोशल मीडिया अपलोड भी किया.
पुलिस प्रशासन रही चौकस
ईद उल अजहा को लेकर प्रशासन विगत दो दिनों से सक्रीय रही. सोमवार को भी पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी विभिन्न ईदगाह, जामा मस्जिद सहित अन्य चौंक चौराहों पर मौजूद दिखे. इस दौरान प्रशासनिक स्तर पर सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. इस दौरान एसडीओ अविनाश कुमार, एसडीपीओ विपिन बिहारी, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, सीओ प्रियंका कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सक्रीय थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है