कटोरिया, सुईया व आनंदपुर में छापेमारी के दौरान आठ गिरफ्तार

फरार वारंटी जगदीश उर्फ पप्पू को गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 9:24 PM

-गिरफ्तार वारंटियों व अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया कोर्ट कटोरिया. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा व एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के संयुक्त निर्देश पर कटोरिया, सुईया व आनंदपुर थाना की पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान कुल आठ फरार वारंटी व अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं. कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चार फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया. जिसमें नीलकुंज गांव निवासी शिवलाल यादव व उसकी पत्नी पार्वती देवी, कल्होडिया गांव निवासी बैंगू यादव व कालझर गांव निवासी सिटिया देवी शामिल हैं. आनंदपुर थानाध्यक्ष बिपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टहकवानी गांव से फरार वारंटी जगदीश उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया. वहीं सुईया थानाध्यक्ष विशाल कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने खिजुरिया गांव से फरार अभियुक्त हैदर अंसारी, आलीम अंसारी व अब्दुल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. सभी गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में बांका कोर्ट भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version